प्रधानमंत्री  12 नवंबर को श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव समागम में भाग लेंगे 

नई दिल्ली। शिरोमणी अकाली दल द्वारा किए अनुरोध को स्वीकार करते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 12 नवंबर को सुलतानपुर लोधी में श्री गुरु नानक  देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव के अवसर पर किए जा रहे समागम में भाग लेने के लिए स्वीकृति दे दी है।


आज पार्टी अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह बादल के नेतृत्व में अकाली दल का एक प्रतिनिधिमंडल, जिसमें शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष गोबिंद सिंह लौंगोवाल तथा केंद्रीय मंत्री  हरसिमरत कौर बादल के अलावा डीएसजीएमसी तथा श्री पटना साहिब बोर्ड के प्रतिनिधी भी शामिल थे, आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री से मिला तथा उन्हे 12 नवंबर को सुलतानपुर लोधी में किए जाने वाले समागम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। अकाली प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री को पहली पातशाही के 550वें प्रकाशोत्सव के अवसर पर किए जा रहे अलग अलग कार्यकर्मों से भी अवगत करवाया।


सरदार सुखबीर सिंह बादल ने इस बारे जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री इस समागम में भाग लेने के लिए सहमत हो गए हैं तथा उन्होने महान गुरु साहिब की जन्मभूमि श्री ननकाना साहिब से 25 जुलाई को नगर कीर्तन आरंभ करवाने के विदेश मंत्रालय को निर्देश दे दिए हैं।


इस दौरान अकाली प्रतिनिधिमंडल ने यह भी बताया कि दुनिया भर में बैठी सिख संगत श्री गुरु नानक देव जी के चरण स्पर्श वाली सभी जगहों पर उचित यादगारी समागम करवाकर 550वें प्रकाशोत्सव के जश्नों को मनाना चाहती है। प्रधानमंत्री ने विदेशों में भारतीय दूतावासों के जरिए यह सभी समागम करवाने का आश्वासन दिलाया है तथा इस संबधी प्रबंधकों को आवश्यक सहायता देने का विश्वास दिलाया है। शिरोमणी कमेटी द्वारा उन सभी जगहों की सूची तैयार की जा रही है, जहां यह सभी समागम करवाए जाएंगे तथा यह सूची जल्दी ही सिख संगत के लिए जारी कर दी जाएगी।इस प्रतिनिधिमंडल में सांसद सरदार बलविंदर सिंह भूदंड़, डीएसजीएमसी अध्यक्ष सरदार मनजिंदर सिंह सिरसा तथा श्री पटना साहिब के प्रतिनिधि सरदार अवतार सिंह हित भी शामिल थे।