रघुवरपुरा निगम स्कूल में नवनिर्मित भवन का शुभारम्भ 

दिल्ली।  सांसद गौतम गंभीर और पूर्वी दिल्ली की महापौर अंजु ने आज नगर निगम प्राथमिक विद्यालय, रघुवरपुरा में नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर विधायक अनिल वाजपेयी, स्थायी समिति अध्यक्ष संदीप कपूर, शाहदरा दक्षिणी क्षेत्र की अध्यक्ष कंचन महेश्वरी, निगम पार्षद दीपक मल्होत्रा, रोमेश चंद्र गुप्ता, शिक्षा निदेशक अशोक कुमार और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय निगम पार्षद व वार्ड समिति उपाध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल ने की।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद गौतम गंभीर ने कहा कि स्कूल में नई कक्षाओं के निर्माण से और अधिक बच्चे शिक्षा हासिल कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही ऐसा माध्यम है जिससे समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है। श्री गंभीर ने स्कूल में पौधारोपण भी किया और बच्चों से आह्वान किया कि वे अपने आसपास खूब पौधे लगाए जिससे पूर्वी दिल्ली को हरा-भरा बनाया जा सके। श्री गंभीर ने कहा कि एक जनप्रतिनिधि के तौर पर वह पूर्वी दिल्ली के विकास के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे।


महापौर सुश्री अंजु ने कहा कि निगम की कोशिश है कि क्षेत्र में सभी के पास शिक्षा की सुविधा उपलब्ध हो, बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं और हम अधिकतम सुविधाएं छात्रों को देने का प्रयत्न कर रहे हैं। निगम की प्राथमिकता बेहतर मूलभूत सुविधाओं के साथ अच्छी शिक्षा प्रदान करना हैं व इस भवन का उद्घाटन इस दिशा में उठाया गया एक और कदम है।


स्थायी समिति अध्यक्ष संदीप कपूर ने बताया कि नए निर्माण के तहत स्कूल में दो मंजिलों पर 04  अतिरिक्त कक्ष बनाए गए हैं । प्रत्येक तल  पर छात्र व छात्रों के लिए अलग-अलग शौचालय ब्लॉक भी हैं। साथ ही दिव्यांग लोगों के लिए रैंप भी बनवाया गया है। भवन आरसीसी स्ट्रक्चर  वाला है और भूकंपरोधी है। इसके निर्माण में 81.38 लाख रूपयों की लागत आई है।