रुमीफाॅरमाईसिटी-लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड की एक पहल

नई दिल्ली। केनरा एचएसबीसी ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने आज नई दिल्ली में अपने फ्लैगशिप प्रोग्राम रुमीफाॅरमाईसिटी कोबी  लाॅन्च किया। 2018 में शुरू की गई इस पहल के तहत ग्रेफिटी आर्ट के माध्यम से शहरों को साफ-सुथरा बनाते हुए उनकी दीवारों पर खूबसूरत चित्रकारी की जाती है। पिछले साल देश के 10 शहरों में पहुंची इस पहल को शानदार रेस्पाॅन्स मिला था। 


अपनी इस यात्रा को बहुत जोश और ऊर्जा के साथ जारी रखते हुए अब इस साल यह पहल देशभर के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर केंद्रित होगी। चूंकि हमारे रेलवे स्टेशन हमारे सभी शहरों के महत्वपूर्ण प्रवेश द्वार हैं, इसलिए कंपनी का लक्ष्य है कि अपने शहरों की संस्कृति को दर्शाते हुए इसकी दीवारों पर भित्तिचित्र कला के माध्यम से रेलवे स्टेशनों का संरक्षण और सौंदर्यीकरण किया जाए। सौंदर्यीकरण की प्रक्रिया के दौरान इंस्टाॅलेशन भी बनाया जाएगा। 


सोशल मीडिया पर यह पहल 16 जुलाई को शुरू की गई थी, पहला रेलवे स्टेशन जो सामने आया था वह है हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन, नई दिल्ली। हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर भित्तिचित्रों का उद्देश्य यात्रियों और दर्शकों को हमारे रोजमर्रा के जीवन में स्वच्छता और साफ-सफाई के महत्व के बारे में शिक्षित करना है।


समाज और हमारे शहरों को वापस देने के वादे के साथ 2019 में यह पहल देश भर के 12 प्रमुख रेलवे स्टेशनों को कवर करेगी। कंपनी के सोशल मीडिया हैंडल और विभिन्न डिजिटल प्लेटफॉम्र्स पर एक रचनात्मक अभियान भी शुरू किया गया है, जिसमें 'मेरा शहर, मेरी पेहचान' के संदेश को दर्शाया गया है। अभियान के पहले शहरों में से एक दिल्ली में हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन की 4 दीवारों पर खूबसूरत चित्रकारी की जाएगी। 


केनरा एचएसबीसी ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के एमडी और सीईओ  अनुज माथुर कहते हैं, ''रुमीफाॅरमाईसिटी उन अभियानों में से एक है, जो हमारे दिल के बेहद करीब है।  लॉन्च के पहले दिन से ही हमने पूरे देश में इसे लेकर जबरदस्त प्रतिक्रिया देखी है। अब, रुमीफाॅरमाईसिटी 2.0 शहरों और पर्यावरण को स्वच्छ रखने के हमारे सपनों का विस्तार है। इसके माध्यम से हम 12 शहरों में संदेश फैलाने और नागरिकों को स्वच्छता और साफ-सफाई के महत्व के बारे में जागरूक करने का लक्ष्य रखते हैं। इस अभियान के माध्यम से हमें संगठन के भीतर और बाहर के लोगों को भाग लेने और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए अपना योगदान देने के लिए प्रोत्साहित करने का अवसर दिया है।”
भारत में, दिल्ली के अलावा देश भर के 11 प्रसिद्ध रेलवे स्टेशनों पर अलग-अलग दीवारों पर कुछ सुंदर भित्तिचित्रों को चित्रित किया जाएगा। इस अभियान के तहत दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू, चेन्नई, हैदराबाद, कोच्चि, कोयम्बटूर, पटना, अहमदाबाद, लखनऊ, भुवनेश्वर और जयपुर के रेलवे स्टेशनों को भित्तिचित्र कला से सुशोभित किया जाएगा।