उत्तरी दिल्ली के महापौर  हरिद्वार से कावड़ लाये और सिविक सेंटर में गंगा जल का छिड़काव किया



उत्तरी दिल्ली के महापौर अवतार सिंह शनिवार को दो पहिया वाहन से हरिद्वार जाकर कावड़ लेकर आये ताकि निगम की समृद्धि और वैभव बढ़े वह कल रात वापस आये और आज सुबह उन्होंने सिविक सेंटर में गंगाजल का छिड़काव किया ताकि निगम आर्थिक तंगी से बाहर आए और नागरिकों को बेहतर सेवा प्रदान कर सके जिससे  निगम की प्रतिष्ठा बढे।


महापौर अवतार सिंह ने सिविक सेंटर कि 28 वीं मंजिल से  गंगाजल का  छिड़काव किया ताकी पुरे भवन को इसका लाभ मिल सके। उत्तरी दिल्ली के उपमहापौर योगेश वर्मा स्थायी समिति के अध्यक्ष जय प्रकाशए नेता सदन  तिलक राज कटारिया नेता प्रतिपक्ष सुरजीत सिंह पवार, कांग्रेस पार्टी के नेता मुकेश गोयल, पर्यावरण प्रबंधन सेवा समिति के अध्यक्ष इकबाल सिंह और पार्षद सुश्री उर्मिला, सुश्री शिवांगी पांडे, सुश्री अंजू जैन, विपिन मल्होत्रा, नीरज गुप्ता और विनित वोहरा और अन्य कर्मचारियों भी मौजूद थे।


महापौर ने कहा कि मेरा  मानना है कि माँ गंगा सबकी इच्छाएं पूरी करती हैं इसलिए मैं इस विश्वास के साथ हरिद्वार से कावड़ लाया हूँ ताकि निगम की समृद्धि और वैभव बढ़े और आर्थिक तंगी ख़त्म हो ताकि हम सभी नागरिकों की बेहतर तरीके से सेवाएँ प्रदान  कर सकें। इसलिए महापौर ने शहरी व सदर पहाडगंज क्षेत्र कार्यालय कश्मीरी गेट से यात्रा प्रारंभ की और हरिद्वार से दो पहिया वाहन पर कावड़ ले कर आये।आज शिवरात्रि के शुभ अवसर पर उन्होंने सिविक सेंटर में गंगा जल का छिड़काव किया।