आईआईएचएस और एनआईआईटी के बीच हुए कोलोबरेशन से सधेगा छात्र हित: प्रो डॉ शरद गोयल






# आईआईएचएस इंस्टीट्यूट इंदिरापुरम में हुआ भव्य ओरियंटेशन कार्यक्रम 


# 300 छात्रों और उनके अभिभावकों ने किया कार्यक्रम में शिरकत

# विद्वानों ने छात्रों को बताई बाजार के बदलते ट्रेंड और अध्ययन की व्यवहारिक बारीकियां 

गाजियाबाद। इंदिरापुरम के इंदिरापुरम इंस्टिटयूट ऑफ हायर स्टडीज, आईआईएचएस संस्थान के ओडिटोरियम में भव्य ओरियंटेशन कार्यक्रम की शुरूआत सुबह 9.30 बजे की गई। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रजव्वलन एवं सरस्वती वंदना से हुई। इस मौके पर संस्थान में नए एडमिशन लेने वाले छात्र एवं छात्राओं ने अपने अभिभावकों के साथ हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम का मुख्य उदेश्य दाखिला लेने वाले बच्चों को भविष्य में पाठ्यक्रम की संभावनाएं एवं विषय से संबंधित जानकारियां उपलब्ध करवाना था। 

 

इस मौके पर मार्केट से सम्बन्धित विभिन्न विशेषज्ञों ने अपने उदबोधन दिए और बच्चों को इंडस्ट्री से जुड़ी विभिन्न बारीक पहलुओं के बारे में विस्तार से समझाया। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नवीन गोयल, मैनेजिंग डायरेक्टर, इनोदया फूड लिमिटेड, रोमन गुप्ता, पतंजलि के सीनियर जनरल मेनेजर ब्रांड एवं एडवर्टीजमेंट एवं डॉ. निरूपमा श्रीवास्तव, वाईस प्रेसीडेंट ऑफ एसआर क्रीएट एनर्जी का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया गया। 

 

इस मौके पर संस्थान के निदेेशक  प्रो. डॉ शरद गोयल ने कहा कि आईआईएचएस और एनआईआईटी के साथ हाल में कोलबरेशन हुआ है, जो संस्थान एवं यहां पढ़ने  वाले बच्चों के लिए खुशी की बात है। ये कोलबरेशन   बच्चों के बेहत भविष्य के लिए मील का पत्थर साबित होगा। आईआईएचएस में पढ़ने वाले बच्चों का ओवर ऑल डवलेपमेंट करने की पूरी जिम्मेदारी संस्थान के कंधों पर है।

 

कार्यक्रम में 300 से ज्यादा छात्र एवं अभिभावकों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में पहुंचे अभिभावकों का कहना था कि संस्थान की फैक्लटी एवं उनके अनुभव से उनके बच्चों को एक बेहतर भविष्य मिलने की साकारात्मक उम्मीद है।