आमजन को मिले सरकारी योजनाओं का अधिकाधिक लाभ: खाचरियावास

जयपुर। परिवहन एवं सैनिक कल्याण मंत्री एवं बूंदी जिला प्रभारी मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा है कि राज्य सरकार की योजनाएं आमजन को राहत देने वाली, जीवन स्तर में सुधार के उद्देश्य से बनी है, उनका अधिकाधिक लाभ आमजन को मिले, यह जिला प्रशासन को सुनिश्चित करना है। सभी विभाग अपनी योजनाओं का क्रियान्वयन सरकारी योजनाओं की भावना को समझते हुए करें। जिला प्रभारी मंत्री ने जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय कार्यों, योजनाओं की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री ने कहा कि कोई भूखा ना सोए, कोई पेंशन के लिए ना भटके, कोई मजदूर योजनाओं, कृषि विभाग यह सुनिश्चित करें। उन्होंने नगर परिषद के आयुक्त को निर्देश दिए कि सड़को के गड्ढे सुधारें। यह दुर्घटनाओं का कारण नहीं बनें, यह सुनिश्चित करें। पेयजल की स्थिति की समीक्षा कर शुद्ध पेयजल वितरण के निर्देश दिए। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता को बरूंधन में आवागमन की समस्या के समाधान के लिए निर्देश दिए। अधीक्षण अभियंता ने बताया कि इस संंबंध में स्थिति का आंकलन कर लिया गया है। प्रस्ताव तैयार किया जा रहाल है। बूंदी जिला प्रभारी मंत्री ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि सभी दवाओं की उपब्धता सुनिश्चितता की जाए। निशुल्क जांच सुचारू चलें। जिला प्रभारी मंत्री ने अन्य विभिन्न विभागों की योजनाओं एवं कार्यों की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि योजनाएं प्रभावी तौर पर क्रियान्वित हो। कार्य गुणवत्तापूर्ण हो तथा योजनाओं की क्रियान्वित समयबद्ध तरीके से हो। जिला पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता से उन्होंने कानून एवं व्यवस्था की भी विस्तार से जानकारी ली। प्रभारी मंत्री ने परिवहन विभाग के कार्यों की समीक्षा भी की और निर्देश दिए कि भ्रष्टाचार किसी भी स्तर पर नहीं हो पाए, इसकी पूर्ण सुनिश्चितता की जाए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेश जोशी, सीईओ मुरलीधर प्रतिहार, उपखण्ड अधिकारी कमल कुमार मीणा तथा विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।