बाल भारती पब्लिक स्कूल का रजत जयंती समारोह हर्षोल्लास से मनाया गया





नई दिल्ली।वर्ष 1944 में स्थापित बाल भारती विद्यालय गंगा राम नई दिल्ली का रजत जयंती समारोह का शुभारंभ बहुत ही  भव्यता से प्रारंभ हुआ।विद्यालय के प्रांगण में मंत्रों के उच्चारण के साथ हवन सम्पन्न हुआ,जिसमे विद्यालय के प्रबंधक  एल.आर.चानना व विभिन्न शाखाओं के प्रधानाचार्य व अध्यापक व अध्यापिकाएं उपस्थित थे।

प्रधनाचार्य  एल. वी.सहगल ने स्वागत ज्ञापन पढ़ा ।विभिन्न शाखाओं की अध्यापिकाओं ने विद्यालय की प्रशंसा में गीत गाये। विद्यालय के पिछले 75 वर्षों के योगदान को दृश्य- श्रव्य के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। विद्यालय के प्रबंधक  एल.आर. चानना ने इस अवसर पर भाषण देते हुए प्रधानाचार्य व अध्यापिकाओं के कार्यों की प्रशंसा की। पूर्व प्रधानाचार्य श

 एस.के.भट्टाचार्य ने विद्यालय के इतिहास से परिचित करवाते हुए इसके स्थापक  हंसराज जी के कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंशा की।

नोएडा शाखा के विद्यार्थियों द्वारा गीत प्रस्तुत किया गया। विद्यालय की सचिव मीनू गोस्वामी ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रीय एकता से संबंधित नृत्य नाटिका "मैं से हम तक" कि प्रस्तुति बहुत ही मनोहारी रही।