बकरीद से पूर्व नगर आयुक्त दिनेश चंद्र ने ईदगाहों का किया औचक निरीक्षण 






                       # 2 को सम्मानित किया और 2 पर लगाया जुर्माना


गाजियाबाद। नगर आयुक्त दिनेश चन्द्र ने रविवार की सुुुबह शहर की विभिन्न ईदगाहों यथा कैला भट्टा, 

महाराजपुर, झण्डापुर, इस्लामनगर आदि का दौरा किया और उनके आस-पास के क्षेत्रों की साफ-सफाई, पेयजल, सड़क और पथ-प्रकाश व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। 

नगर आयुक्त ने सर्वप्रथम सिटी जोन स्थित पीएसी चौक क्षेत्र व कैलाभट्टा, इस्लामनगर ईदगाह की व्यवस्था का निरीक्षण किया। मौके पर क्षेत्र की साफ-सफाई व्यवस्था दुरूस्त पायी गयी। लेकिन सिटी जोन स्थित पीएसी चौक के पास दो मिठाई विक्रेताओं क्रमशः मलिक स्वीट्स व शीबू स्वीट्स द्वारा अपने दुकान में प्रतिबन्धित प्लास्टिक सामग्री का भण्डारण तथा विक्रय करने के विरूद्ध नगर आयुक्त दिनेश चन्द्र द्वारा उप्र प्लास्टिक और अन्य जीव अनाशित कूड़ा-कचरा नियमावली 2018 के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए स्वयं 10-10 हजार रूपये की रसीद काटकर अर्थदण्ड वसूला फिर नगर आयुक्त ने वसुन्धरा जोन स्थित महाराजपुर स्थित ईदगाह की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान वहां की साफ-सफाई, पथ-प्रकाश, पेयजल आदि की सभी व्यवस्थाएं ठीक पायी गयी। वहीं, हालिया 

कांवड़ यात्रा के अन्तर्गत नगर निगम द्वारा सभी कांवड़  शिविरों में प्रतिबन्धित प्लास्टिक सामग्री को पूर्ण रूप से बन्द कराकर स्टील के बर्तन बैंकों की स्थापना करायी गयी थी। जिससे प्रभावित होकर महाराजपुर ईदगाह के निकट दो बिरयानी विक्रेताओं- मोहम्मद नईम व मोहम्मद महबूब द्वारा भी स्टील के बर्तनों का प्रयोग किया जा रहा था। इस पर नगर आयुक्त दिनेश चन्द्र द्वारा उनकी सराहना करते हुए दोनों को अपनी अपनी दुकान-ठेली पर स्टील के बर्तन बैंक की स्थापना कर ग्राहकों को उनमें बिरयानी परोसने के लिये सम्मानित किया।

फिर, नगर आयुक्त ने मोहननगर जोन स्थित पसौंडा ईदगाह की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। जहां साफ-सफाई, पेयजल एवं पथ-प्रकाश व्यवस्था संतोषजनक पायी गयी। हालांकि, ईदगाह के निकट नाले का कार्य शीघ्र आरम्भ कराने हेतु मुख्य अभियन्ता को मौके पर ही निर्देशित किया। इसके अतिरिक्त, मोहननगर क्षेत्र में कई स्थानों पर कूड़े के ढेर पाये गये, जिसके लिये नगर आयुक्त द्वारा मौके पर ही क्षेत्रीय सफाई निरीक्षक को अविलम्ब समुचित साफ-सफाई व्यवस्था कराकर अवगत कराने हेतु निर्देशित किया। 

नगर आयुक्त ने अपने कार्यालय आदेश के माध्यम से पूर्व में एवं आज दूरभाष के माध्यम से समस्त जोनल प्रभारी एवं विभागाध्यक्षों को ईदगाह, मस्जिदों एवं मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में समुचित साफ-सफाई, पेयजल आपूर्ति, पथ-प्रकाश, सड़क मरम्मत व्यवस्था करने तथा पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी को ईदगाह, मस्जिदों व मस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों के आस-पास आवारा पशु किसी भी दशा में घूमते न पाये जायें, इसके अतिरिक्त निर्दिष्ट कार्यों में किसी भी प्रकार की शिथिलता पाये जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही की जायेगी, हेतु भी निर्देशित किया। 

नगर आयुक्त द्वारा शहर की मस्जिदों, ईदगाह व मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों के निरीक्षण के समय अपर नगर आयुक्त  प्रमोद कुमार, अपर नगर आयुक्त शिवपूजन यादव, मुख्य अभियन्ता मोईनुद्दीन, प्र. नगर स्वास्थ्य अधिकारी वी पी शर्मा, जोनल सैनेट्री आफिसर दिनेश अग्रवाल, जोनल प्रभारी-वसुन्धरा सुनील कुमार राय, जोनल प्रभारी-मोहननगर शिवकुमार गौतम, अवर अभियन्ता-सिविल  संजय गंगवार, क्षेत्रीय सफाई निरीक्षक अशोक कुमार, क्षेत्रीय सफाई निरीक्षक योगेन्द्र कुमार, क्षेत्रीय सफाई निरीक्षक संजीव कुमार के साथ-साथ क्षेत्रीय पार्षदगण भी उपस्थित थे।