धारा 370 को हटाना मोदी सरकार का निर्णायक कदम: वीरेश नागर






गाजियाबाद। नवनिर्माण भारत के यूपी युवा प्रदेश अध्यक्ष वीरेश नागर ने कहा कि मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को समाप्त करवाकर युगांतकारी कदम उठाया है। इसलिए आज स्वतंत्र भारत के इतिहास का स्वर्णिम दिन है। श्री नागर ने कहा कि आज़ादी के 72 वर्षों बाद जिस कश्मीर को लेकर न जाने कितने सेना के जवानों, संघ के स्वयंसेवकों और अन्य लोगों ने खुद को न्यौछावर कर दिया, उनको बीजेपी सरकार ने सच्ची श्रद्धांजलि दी है। क्योंकि जम्मू-कश्मीर में कल तक लागू दो निशान, दो विधान, दो संविधान के विरोध में ही उन विभूतियों ने अपना बलिदान दिया। लेकिन, धारा 370 की समाप्ति से आज उस कश्मीर को सही मायने में आज़ादी मिल गयी है। सच कहा जाए तो आज कश्मीर सही मायने में भारत का अभिन्न अंग बना है। इसलिए हमें मिलजुलकर इस ऐतिहासिक जीत के क्षण को मनाना चाहिए। हमलोगों को अपने क्षेत्र में हाथ में तिरंगा और भगवा ध्वज लेकर निकलना चाहिए। क्योंकि एक भारत, श्रेष्ठ भारत की दिशा में उठाया गया यह निर्णायक कदम है।