एक मासीय मतदाता सत्यापन के लिए अधिकारियों ने बनाई रणनीति






             # 30 सितम्बर तक चलेगा मतदाता सत्यापन कार्यक्रम


गाजियाबाद। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार जनपद में कल 1 सितंबर से 30 सितंबर तक मतदाता सत्यापन का कार्य किया जाएगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के सभागार में एक रणनीतिक बैठक आहूत की गई। 


 

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रमेश रंजन ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मतदाता सूची तैयार करने के संबंध में निर्वाचन आयोग का यह बहुत ही महत्वपूर्ण कार्यक्रम है, जिसके अंतर्गत आगामी 1 जनवरी को जिन व्यक्तियों की आयु 18 वर्ष पूर्ण हो रही है, उनके नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने के उद्देश्य से आयोग के निर्धारित फार्म 6 को भरवाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। 

 

इसी प्रकार, अभियान के अंतर्गत जिनके नाम मतदाता सूची में गलत एवं उनके पतों में किसी प्रकार की त्रुटि हो तो उनके शुद्धिकरण की कार्यवाही भी इस अभियान के तहत की जानी है। इस अभियान के दौरान स्थान परिवर्तित मतदाताओं के संबंध में भी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। लिहाजा, समस्त संबंधित विभागीय अधिकारी गण जनपद में इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपने अपने विभाग में कार्य योजना तैयार करते हुए इसे अंतिम रूप प्रदान किया जाए, ताकि सभी नए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने की कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके और अशुद्धियों को ठीक करने का काम भी अभियान के तहत संभव हो सके। 

 

सीडीओ रमेश रंजन ने इस संबंध में अधिकारियों से यह  आह्वान किया है कि आयोग के द्वारा कल 1 सितंबर को इस संबंध में एनवीएसपी एक मोबाइल ऐप का भी शुभारंभ किया जा रहा है जिसके माध्यम से सभी नए मतदाता अपना आवेदन कर सकते हैं। अपने नाम एवं पतों में शुद्धीकरण की कार्यवाही भी संबंधित ऐप के माध्यम से जन सामान्य लाभ उठाकर अपने नाम एवं पतों में शुद्धीकरण का आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि समस्त विभागीय अधिकारी गण इस कार्यक्रम का अपने अपने स्तर पर व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करें, ताकि जनपद गाजियाबाद की एक शुद्ध मतदाता सूची तैयार की जा सके। 

 

इस बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सुनील कुमार सिंह के द्वारा संचालित होने वाले मतदाता सत्यापन कार्यक्रम के संबंध में विस्तार रूप से जानकारी उपलब्ध कराई गई। बैठक में समस्त विभागीय अधिकारियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया।