गाजियाबाद नगर निगम के नगर आयुक्त दिनेश चंद्र सिंह बने यूपी के एनएमएलटी 











गाजियाबाद। चुनाव आयोग ने गाजियाबाद नगर निगम के नगर आयुक्त दिनेश चंद्र सिंह को उत्तरप्रदेश का राष्ट्रीय स्तर का मुख्य प्रशिक्षक बनाया है। इसी नेशनल लेवल मास्टर ट्रेनर (एनएलएमटी) की हैसियत से उन्होंने पिछले दो दिनों तक नई दिल्ली में आगामी चुनाव कार्यक्रमों में शिरकत करने वाले अधिकारियों की क्लास ली और कतिपय महत्वपूर्ण चुनावी गुर सिखाए। इससे पहले गत लोकसभा चुनाव में भी जनपद के अधिकारियों को प्रशिक्षित करके काफी ख्याति बटोरी थी। समझा जाता है कि उनकी इसी हुनर को आंकते हुए चुनाव आयोग ने उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है। 

 

खबर है कि महाराष्ट्र में आगामी वर्ष में होने वाले चुनाव के सफल संचालन हेतु महाराष्ट्र कैडर के जिला निर्वाचन अधिकारियों एवं आरओ पदधारी अधिकारियों का द्विदिवसीय प्रशिक्षण गत मंगलवार और बुद्धवार को आईआईडीईएम परिसर, द्वारिका में सम्पन्न हुआ, जिसमें नगर आयुक्त श्री सिंह ने एनएलएमटी की हैसियत से शिरकत किया।

 

इस बाबत पूछे जाने पर नगर आयुक्त श्री सिंह ने बताया कि भारत सरकार के चुनाव आयोग ने उत्तरप्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी को प्रेषित पत्र के माध्यम से मुझको देश के 5 राज्यों के साथ-साथ उत्तर प्रदेश का राष्ट्रीय स्तर का मुख्य प्रशिक्षक यानी नेशनल लेवल मास्टर ट्रेनर नामित किया है। जिसके मद्देनजर उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में उन्हें प्रशिक्षणदाता के रूप में सम्बन्धित संस्थान द्वारा आमन्त्रित किया गया था। 

 

खास बात यह कि इस प्रशिक्षण में नगर आयुक्त दिनेश चंद्र सिंह ने चुनाव की प्राथमिकता के दृष्टिगत अपने अस्वस्थ तबीयत के उपरान्त भी प्रशिक्षण प्रदान किया, जिससे उनके अटल कर्तव्यबोध और प्रदत्त जिम्मेदारी निर्वहन के उदात्त भाव का पता चलता है। बताया गया है कि विभिन्न चुनाव प्रक्रिया में अपने अनुभवों, सहभागिताओं, शासनादेशों एवं नियमावलियों के अनुपालन संबंधी ज्ञान के आधार पर नगर आयुक्त द्वारा प्रदत्त प्रशिक्षण अत्यन्त सफल एवं प्रभावी रहा।

 

बता दें कि पूर्व से ही अपने ज्ञान एवं प्रशिक्षण कौशल के लिये प्रसिद्ध रहे आईएएस अधिकारी दिनेश चन्द्र द्वारा पहले भी विभिन्न राज्यों यथा- उत्तर प्रदेश, पंजाब, गुजरात, मेघालय, छत्तीसगढ़, राजस्थान आदि के राज्य विधानसभा निर्वाचन के लिये आरओ बने या समकक्ष प्रशासनिक अधिकारियों को विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान किया जा चुका है। शीर्ष अधिकारी भी मानते हैं कि उनके द्वारा दिया गया प्रशिक्षण रोचक, भावपूर्ण एवं प्रभावी होता है।

 

विशेष बात यह कि प्रशिक्षु द्वारा यह बताया गया है कि नगर आयुक्त के द्वारा दिया गया प्रशिक्षण सरल, सुगम, ग्राह्य एवं प्रभावी रहा। प्रशिक्षण सत्र में सभी प्रशिक्षुओं द्वारा इनके प्रशिक्षण विधि की भूरि-भूरि प्रशंसा की है। क्योंकि अस्वस्थ होते हुए भी जिस ऊर्जा के साथ उन्होंने प्रशिक्षण कार्यक्रम में पूर्ण रूप समर्पण के साथ प्रशिक्षण दिया, उसकी उपस्थित भारतीय प्रशासनिक सेवा एवं राज्य स्तरीय सेवा के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रशंसा की गई है।

 

इनके उपरोक्त प्रशिक्षण की सराहना करते हुए अद्कुने, आरओ ने बताया कि दिनेश चन्द्र सिंह के द्वारा प्रदत्त प्रशिक्षण अत्यन्त लाभकारी एवं सरल भाषा में ग्राह्य रहा है। इसी क्रम में कृष्णकान्त चिकुर्ते ने कहा कि चूंकि आप पूर्व में भी राजस्व विभाग के अधिकारी रहे चुके हैं, इसलिये आपका विषय ज्ञान एवं प्रभाव अत्यन्त लाभकारी है, क्योंकि इस सम्बन्ध में आहरण, जांच एवं नामांकन आदि से सम्बन्धित जानकारी अत्यन्त महत्वपूर्ण तरीके से प्रदान की गई है। 

 

उनके अलावा, एसएस सोनावारे, उप जिलाधिकारी ने बताया कि आप द्वारा सब लिगल प्राविजन विषय पर दी गई जानकारी अत्यन्त ही महत्वपूर्ण रही।।आप द्वारा दिया गया प्रशिक्षण मनोरंजक और वैषिष्ट्य पूर्ण रहा है, जिससे सभी चीजें आसानी से समझ में आती हैं। यह हम सभी के लिये अत्यन्त महत्वपूर्ण है एवं आपने इस कठिन विषय को बड़ा ही रोचक बना दिया। इसी क्रम में उमेश बिरारी, एसडीएम ने यह कहा कि नगर आयुक्त दिनेश चन्द्र सिंह के द्वारा दिया गया प्रशिक्षण दिल को छूने वाला रहा। यह बहुत ही सूचना प्रदायी एवं मानवीय रहा। उनके द्वारा अपना अनुभव साझा किया जाना अत्यन्त ही प्रभावी रहा।