गीता कॉलोनी स्थित इस्कॉन में चार दिवसीय जन्माष्टमी महोत्सव जारी

             # हाथी-घोड़ा-पालकीजय कन्हैया लाल की


             #महोत्सव में लोगों के सिर चढ़ बोली कृष्ण भक्ति


दिल्ली।  पूर्वी दिल्ली के गीता कॉलोनी के 12/115 ब्लॉक स्थित इस्कॉन केंद्र में आयोजित जन्माष्टमी महोत्सव में श्री कृष्णा की भक्ति का रंग बड़ों के साथ-साथ छोटे बच्चों के सिर भी चढ़कर बोलता दिखाई दे रहा है। पंडाल में मौजूद तमाम बच्चे श्री कृष्ण के भजनों पर थिरकते नज़र आए। वहीं बड़े लोग श्री कृष्णा के प्रवचनों में खोए रहे।'हाथी-घोड़ा-पालकी, जय कन्हैया लाल की..के उद्घोष के साथ बच्चे नाचते-गाते दिखे। 



गीता कॉलोनी इस्कॉन के चार दिवसीय जन्माष्टमी महोत्सव की अध्यक्षता गीता कॉलोनी इस्कॉन केंद्र के प्रेजिडेंट विचित्र मोहन प्रभु कर रहे हैं। शुक्रवार को गोपाल कृष्ण गोस्वामी महाराज प्रवचन के लिए महोत्सव में पहुंचे। तमाम श्रद्धालु श्री कृष्णा के भजनों पर झूमते और नाचते दिखाई दिए। खासतौर पर छोटे-छोटे बच्चों में भगवान कृष्ण के भजनों को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला। सभी श्री कृष्ण की भक्ति में सराबोर नज़र आए। मंदिर प्रशासन के मुताबिक शुक्रवार को करीब 20 हजार श्रद्धालु महोत्सव में पहुंचे।