'हरे कृष्णा, हरे रामा' पर जमकर झूमे श्रद्धालु


पूर्वी दिल्ली, गीता कॉलोनी।'हरे कृष्णा, हरे रामा, रामा-रामा, हरे-हरे'...। पूर्वी दिल्ली के गीता कॉलोनी के 12/115 ब्लॉक स्थित इस्कॉन केंद्र में आयोजित चार दिवसीय जन्माष्टमी महोत्सव के दूसरे दिन श्री कृष्णा के भजनों ने भक्तों में ऐसा समां बांधा कि सभी अपने स्थानों पर खड़े होकर झूमने लगे। जहां एक और भजनों पर श्रद्धालु खुशी से झूमकर नाच रहे थे, वहीं प्रवचन में वे मंत्रमुग्ध होकर ज्ञान सागर में तैर रहे थे। श्री कृष्णा की भक्ति का ऐसा नजारा आमतौर पर इस्कॉन के विभिन्न उत्सवों में ही देखने को मिलता है।


गीता कॉलोनी इस्कॉन के चार दिवसीय जन्माष्टमी महोत्सव की अध्यक्षता गीता कॉलोनी इस्कॉन केंद्र के वरिष्ठ उपदेशक विचित्र कृष्णा दास कर रहे हैं। दूसरे दिन ईस्ट ऑफ कैलाश इस्कॉन मंदिर के प्रेजिडेंट मोहन रूपा प्रभु प्रवचन के लिए महोत्सव में पहुंचे। तमाम श्रद्धालु श्री कृष्णा के भजनों पर झूमते और नाचते दिखाई दिए। इनमें बच्चों से लेकर बड़े बुजुर्गों तक सभी उम्र के लोग शामिल थे। ये सभी श्री कृष्ण की भक्ति में सराबोर नज़र आए। मंदिर प्रशासन के मुताबिक चार दिनों के दौरान महोत्सव में एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है।