कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डीएम ने कहा कि स्वच्छता किसी एक की नहीं बल्कि हर किसी की जिम्मेदारी है। इन दिनों जनपद को स्वच्छता रैकिंग देने के लिए सर्वेक्षण किया जा रहा है। ऐप के जरिए भी लोगों से स्वच्छता की जानकारी जुटाई जा रही है। हमे सिर्फ अपना घर ही नहीं बल्कि आसपास का वातावरण भी स्वच्छ रखना है ताकि हम साफ-सुथरे माहौल में रह सकें। सीडीओ रमेश रंजन ने कहा कि स्वच्छता अभियान में ग्राम प्रधानों की महत्वपूर्ण भूमिका है व आसानी से आम जन तक आवाज पहुंचा सकते हैं, उन्हें जागरूक कर सकते हैं।
गांवों की स्थिति में पहले के मुकाबले अब काफी सुधार हो रहा है। गांवों में सफाई व्यवस्था बेहतर हो रही है लेकिन इस स्वच्छता का हमें बरकरार रखना है और यह तभी सम्भव है जब हम सब एकजुट होकर काम करें। 14 अगस्त से 25 सितम्बर तक स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण अभियान चल रहा है। पहले भी जनपद के गांव इस सर्वेक्षण में अव्वल रहे थे। ऐसे में इस बार भी हमें यह रैकिंग बरकरार रखनी है। कार्यक्रम में अन्य विभागीय अधिकारियों व ग्राम प्रधानों ने अपने विचार रखे।
वहीं दिशा फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.उदिता त्यागी ने गांव गोद लेने का ऐलान किया है जिन्हें उनकी टीम द्वारा स्वच्छ बनाया जाएगा। मंच का संचालन पूनम शर्मा ने किया। इस मौके पर डीडीओ बीसी त्रिपाठी, बीसीए राजेश श्रीवास, जिला कार्यक्रम अधिकारी शशि वाष्र्णेय, जिला पंचायत राज अधिकारी अनिल त्रिपाठी, जिला कृषि अधिकारी डॉ.राकेश कुमार, स्वच्छता कोर्डिनेटर फारूख आदि मौजूद रहे।