काशी नरेश राजकीय महाविद्यालय में एनएसएस छात्र - छात्राओं द्वारा पौधारोपण






भदोही । भारत छोड़ो आंदोलन की 77 वर्षगांठ पर ,अगस्त क्रांति 9 अगस्त को 22 करोड़ पौधा रोपण महाकुम्भ में शासन के अभियान के अन्तर्गत काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र,छात्राओं ने महाविद्यालय में पौधे लगाकर उनकी सुरक्षा के लिये ईंटों से ट्री गार्ड बनाये एवं उनकी सुरक्षा का संकल्प लिया। इस अवसर पर अशोक, सागौन, नीम इत्यादि के पौधे लगाए।  डॉ कार्यक्रम अधिकारी डॉ कामिनी वर्मा ने बताया पेड़ पृथ्वी पर फेफड़ों के समान हैं ये दूषित कार्बन डाइआक्साइड को अवशोषित कर शुद्ध ऑक्सीजन प्रदान करके वातावरण को शुद्ध रखकर बहुत सी घातक बीमारियों से बचाते हैं अतःजनजागरुकता फैलाकर अधिकाधिक लोगों को पौधे लगाने व उनका संरक्षण करने के लिए प्रेरित करना चाहिए। डॉ बालकेश्वर ने जानकारी दी वृक्षों की जड़े मिट्टी को पकड़े रहकर उसका कटाव रोकती हैं जिससे मिट्टी की उर्वरा शक्ति बनी रहती है इसलिए हमें अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए।इस अवसर पर डॉ अतिषयेन्द्र,डॉ महेन्द्र ने भी पौधे लगाए।छात्र छात्राओं में शिवानी,सुषमा,आँचल सरोज,आँचल दुबे,प्रीति, सूरज,अभिषेक ने प्रतिदिन पौधों में पानी डालकर उन्हें जीवित रहने का संकल्प लिया तथा विशेष प्रयोजन पर पौधे लगाने का निश्चय किया।