कैंसर का सम्पूर्ण ईलाज़ अत्याधुनिक तकनीक द्वारा अब यशोदा कैंसर अस्पताल में सम्भव






गाजियाबाद। शहर के होटल वेस्ट व्यू में यशोदा सुपरस्पेशिलिटी हॉस्पिटल एवं कैंसर संस्थान संजय नगर ने गाज़ियाबाद व पूर्वी दिल्ली के सर्जन के साथ मिलकर एक कार्यशाला का आयोजन किया। इसकी अध्यक्षता आर्मी अस्पताल दिल्ली, पुणे में अपनी सेवाएं दे चुके वरिष्ठ कैंसर विशेषज्ञ ब्रिगेडियर डॉ अरविन्द कुमार त्यागी ने की। गौरतलब है कि डॉ त्यागी अब यशोदा कैंसर अस्पताल, संजय नगर, गाज़ियाबाद में बतौर निदेशक अपनी टीम के साथ क्षेत्र के लोगों को सेवाएं देकर उन्हें लाभान्वित करेंगे।


 

कार्यक्रम में दिल्ली-एनसीआर के सभी सर्जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राजीव गांधी कैंसर अस्पताल, दिल्ली के पूर्व कैंसर विशेषज्ञ व स्वर्ण-पदक से सम्मानित यशोदा कैंसर अस्पताल के वरिष्ठ कैंसर सर्जन व यूनिट हेड डॉ दीपक कुमार जैन थे, जिन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हम व्यक्तिगत देखभाल के साथ सही, प्रामाणिक एवं कम खर्चे में कैंसर का प्रभावी व अत्याधुनिक उपचार देंगे।

 

अब आपके गाज़ियाबाद शहर के यशोदा कैंसर अस्पताल में टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल, मुंबई एवं राजीव गांधी कैंसर इंस्टीट्यूट, दिल्ली और आर्मी अस्पताल, दिल्ली के सर्वश्रेष्ठ विशेषज्ञों की टीम के साथ सर्जिकल ऑन्कोलॉजी, मेडिकल ऑन्कोलॉजी एवं रेडिएशन ऑन्कोलॉजी आदि की सुविधाओं के साथ कैंसर सर्जरी, सर्जिकल ऑन्कोलॉजी में स्तन कैंसर, मुंह, गले एवं गर्दन और थायरॉयड-पैरोटिड कैंसर जैसी बिमारियों एवं कैंसर में अंग संरक्षण पद्धति से भी ईलाज़ सम्भव होगा।

सर्जिकल ऑन्कोलॉजी, मेडिकल ऑन्कोलॉजी एवं रेडिएशन ऑन्कोलॉजी टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल एवं  मुंबई राजीव गांधी कैंसर इंस्टीट्यूट दिल्ली की सर्वश्रेष्ठ टीमों के साथ अपने शहर गाजियाबाद में संपूर्ण कैंसर देखभाल की स्थिति, अस्पताल की अपनी जेनेटिक लैब में ही कैंसर की सभी जांचों की व्यवस्था की जाएगी।

 

बताया गया है कि यहां पर बुनियादी शुरुआत से लेकर जटिल गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल- पेट, पित्त की थैली, आंतों का कैंसर, युरोलोजिकल कैंसर- गुर्दे, मूत्राशय, प्रोस्टेट आदि कैंसर, स्त्री रोग संबंधी सारे कैंसर- बच्चेदानी, अंडाशय-ओवरी का कैंसर, बच्चों के कैंसर एवं छाती का कैंसर -फेफड़े, खाने की नाली का सम्पूर्ण ईलाज़ दूरबीन द्वारा व् निकट भविष्य में रोबोटिक सर्जरी द्वारा भी किये जाएंगे। वहीं, कीमोथेरेपी, मेडिकल ऑन्कोलॉजी विभाग में डे-केयर कीमोथेरेपी, सर्वोत्तम कीमोथेरेपी, टार्गेटेड थेरेपी एवं बोन-मैरो ट्रांसप्लांट की सुविधा के साथ सॉलिड ट्यूमर एवं ब्लड कैंसर का ईलाज़, रेडियोथेरेपी, रेडिएशन ऑन्कोलॉजी विभाग द्वारा विश्व की सबसे उम्दा व नवीनतम रेडिएशन चिकित्सा मशीन से किया जाएगा, जिससे सटीक, बिना किसी दुष्प्रभाव के एवं कंप्यूटर प्रोग्राम द्वारा कैंसर का ईलाज़ रेडिएशन पद्धति से सम्भव होगा।

 

यशोदा सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल एवं कैंसर संस्थान, संजय नगर के प्रबन्ध-निदेशक डॉ. रजत अरोरा ने कहा कि कैंसर की उचित नमूना जांच हमारे अपने अस्पताल की जेनेटिक लैब में ही होगी। कार्यक्रम को सफल बनाने, लोगों को जागरूक करने के लिए कैंसर की इस लड़ाई में सहभागिता निभाने के लिए गाज़ियाबाद सर्जन एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ सतीश शर्मा, महासचिव डॉ ज्ञानेन्द्र मित्तल, पूर्वी दिल्ली सर्जन फोरम के अध्यक्ष डॉ जे. एस. लाम्बा व महासचिव डॉ जी.एस.गर्ग आदि का आभार व्यक्त किया और कैंसर की इस लड़ाई में साथ चलकर आगे बढ़ने में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।