लग्रों इंडिया ने फ्रांस में उच्च शिक्षा लेने के लिए यूजीएएम स्कॉलरशिप प्रोग्राम के दूसरे बैच को सम्मानित किया

मुंबई।   लग्रों इंडिया 5.5 बिलियन यूरो के लग्रों ग्रुप के अंग और इलेक्ट्रिकल एवं डिजिटल बिल्डिंग इंफ्रास्ट्र्क्च में विशेषज्ञ ने 25 योग्य और प्रतिभाशाली छात्रों को युजीएएम लग्रों स्कॉलरशिप प्रोग्राम से सम्मानित किया। इस स्कॉलरशिप प्रोग्राम ने युवा छात्रों के सपनों को हकीकत में बदला है। देश में अपनी तरह के पहले स्कॉलरशिप प्रोग्राम को फ्रैंको.इंडियन एजुकेशन ट्रस्ट ;भारत में फ्रांस के दूतावास  के सहयोग से लॉन्च किया गया। व्हािइटस्वैन कंसल्टिंग ग्रुप ने सलाहकार के रूप में समर्थन मुहैया कराया। इस अवसर पर आयोजित किए गए कार्यक्रम में फ्रांस के राजदूत की गैरमौजूदगी में दूतावास का कामकाज संभालने वाली डिप्लोमैट  डाना परकेयर्सकू लग्रों इंडिया के सीईओ और प्रबंध निदेशक टोनी बरलैंड लग्रों ग्रुप इंडिया में मार्केटिंग विभाग के प्रबंध निदेशक  समीर सक्सेना, लग्रों इंडिया में सीएसआर हेड आबिदा अनीज और न्यूमेरिक के सीईओ  पलाश नंदी शामिल हुए। 


यूजीएएम स्कॉलरशिप कार्यक्रम के माध्यम से लग्रों इंडिया का उद्देश्य योग्य भारतीय छात्रों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देना है। इस प्रोग्राम के माध्यम से फ्रांस में मान्यता प्राप्त विषयों में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ले रहे छात्रों को मदद मुहैया कराई जाती है। यह प्रोग्राम 2018 में शुरू किया गया। इसके बाद से लग्रों फ्रांस में ड्रीम कोर्स कर रहे 26 छात्रों को समर्थन प्रदान करने में सफल रहा है। स्कॉलरशिप के लिए योग्य छात्रों का चयन प्रोग्राम के योग्यता मानदंडों के आधार पर किया जाता है। इस कार्यक्रम के जरिए कंपनी हर उस छात्र को 10 हजार यूरो ;8 लाख रुपये की मदद दे रही हैए जो फ्रांस में उच्च शिक्षा लेना चाहता है। ग्लोबल सीएसआर रणनीति की तर्ज पर लग्रों इंडिया बिजनेस इकोसिस्टमए लोगों और माहौल को बेहतर बनाने की दिशा में सक्रिय रूप से काम कर रही है।


लग्रों इंडिया के सीईओ और प्रबंध निदेशक टोनी बरलैंड ने इस पहल पर कहा शिक्षा हर व्यक्ति की जिंदगी का महत्वपूर्ण पहलू है। लग्रों में हम प्रतिभाओं को संवारने की दिशा में अहम पहल कर रहे हैं। इस स्कॉलरशिप प्रोग्राम के साथ लग्रों का लक्ष्य फ्रांस में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री लेने के लिए योग्य भारतीय छात्रों में गुणवत्तारपूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देना है। फ्रांस में ली गई पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री भारतीय छात्रों को अपनी जिंदगी बदलने और भविष्य में उभरता हुआ लीडर बनने के मौके मुहैया कराएगी। अपनी वैश्विक सीएसआर रणनीति के अनुसार हम यह स्कॉलरशिप प्रोग्राम शुरू कर काफी प्रसन्न हैं। इस प्रोग्राम ने हमें गुणवत्ताणपूर्ण शिक्षा के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाने के काबिल बनाया है। यह प्रोग्राम इच्छुक भारतीय छात्रों को सफल इंसान बनने और राष्ट्र निर्माण में उन्हें अपना योगदान देने में मदद करता है। उन्होंने आगे कहा लग्रों इंडिया विभिन्न सीएसआर पहल से समुदायों के विकास में सक्रिय रूप से अपना योगदान दे रही है। एक जिम्मेदार ब्रैंड के तौर पर हम बेहतर समाज बनाने की दिशा में सक्रिय रूप से अपना योगदान जारी रखेंगे।


पिछले चार दशकों से भी ज्यादा समय से लग्रों भारत की प्रमुख कंपनियों में से एक बन गई है। यह स्थानीय स्तर पर अपने ऑफर्स को अनुकूल बनाने और विभिन्न क्षेत्रों और श्रेणियों में उपयुक्त समाधान मुहैया कराने के लिए दुनिया भर से हासिल ज्ञान का लाभ उठा रही है। भारत में लग्रों ग्रुप यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि हरेक व्यक्ति स्थायी तरीके से बिजली का इस्तेमाल कर सकता है। कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व ;सीएसआरद्ध लग्रों के कारोबार से सहज रूप से जुड़ा है। ये सुनिश्चित करता है कि भारत में लग्रों ग्रुप ने सामाजिक विकास के क्षेत्र में काम किया है और समुदाय को बदले में बहुत कुछ दिया है। 


पनी की भौगोलिक पहुंच स्मार्ट समाधान के साथ ग्राहकों की नई आवश्यकताओं को पूरा करती है जो लग्रों को एक मल्टीपोलर समूह बनाते हैं और इस मल्टीपोलर प्रकृति व सुनने, डिज़ाइन, बनाने और सहयोग के वैश्विक दर्शन ने इसे अभिनव और स्मार्ट  समाधान प्रदान करने में सक्षम बनाया है । लग्रों के उत्पायद बाजार में शीर्ष पर हैं और निर्विवाद रूप से इसकी ब्रांड इक्विटी है। लग्रों इंडिया उर्जा वितरणए वायरिंग डिवाइसेज, होम ऑटोमेशन, स्ट्रक्चर्ड कैबलिंग, यूपीएसए प्रकाश प्रबंधन समाधान, केबल मैनेजमेंट और इंडस्ट्रियल एप्लीकेशन प्रोडक्ट्स की श्रेणियों में उत्पादों की एक विस्तृत रेंज प्रदान करता है। 


यह एमसीबीए आरसीडी और डीबी में एक निर्विवाद लीडर और वायरिंग डिवाइसेज में नंबर 2 की मजबूत स्थिति में है। इसके अलावा कंपनी होम ऑटोमेशन, एमसीसीबी और केबल मैनेजमेंट सिस्टम्स में एक उल्लेखनीय स्थिति भी रखती है।


लग्रों के उत्पाद और सेवाएं सादगी के तीन मानदंडों का पालन करती हैं . इस्तेमाल में सादगीए इन्स्टॉलेशन में सादगी और डिस्ट्रीब्यूशन में सादगी . जो कंपनी को नए बाजारों में तेजी से प्रवेश करने में सक्षम बनाती है। भारत में 6000 से अधिक कर्मचारियों के आधार के साथ ग्रुनिक विनिर्माण इकाईयोंए 13 प्रशिक्षण केंद्रों और एक आरएंडडी केंद्र के माध्यम से पूरे भारत में संचालित है। लग्रों में आरएंडडी टीम का फोकस कम्युनिकेटिंग सिस्टम्सए क्लेवर इन्स्टॉलेशन आइडिया आदि तैयार करने के लिए तकतनीकी नवाचार सरल व तीव्र उत्पाद संयोजनों पर केंद्रित है।