मुखर्जी के एक विधान, एक प्रधान, एक निशान के सपने को मोदी सरकार ने साकार किया: वृजपाल तेवतिया






गाजियाबाद। केंद्र सरकार द्वारा कश्मीर मसले का हल निकलने पर सोमवार को क्षेत्र के किसानों और वरिष्ठ नागरिकों ने भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं  वरिष्ठ नेता चौधरी बृजपाल सिंह तेवतिया के आवास पर जाकर मिठाई बांटकर खुशियां जाहिर की।


इस अवसर पर चौ. तेवतिया ने बताया कि मोदी सरकार ने दूसरे कार्यकाल के दौरान ऐतिहासिक फैसला लिया, जिसका लंबे वक्त से देश को इंतजार था। आज कश्मीर मुद्दे पर संसद में गृहमंत्री अमित शाह ने कश्मीर से अनुच्छेद 370 के खंडों को हटाने का संकल्प पेश किया। क्योंकि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी इस विधेयक पर हस्ताक्षर करते हुए आदेश पत्र जारी कर दिया है। 

इसलिए यह देश के लिए गौरव की बात है कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी द्वारा कही गई बात 'एक विधान, एक प्रधान, एक निशान' को आज साकार कर दिया गया है। 

इस अवसर पर धर्मवीर पूर्व प्रधान नूरपुर, जितेंद्र सिंह पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य, कृष्ण पाल चौधरी, बृजपाल, विवेक प्रकाश गर्ग, पवन सहलोत, इंद्रपाल प्रधान, मोहित त्यागी, प्रताप चौधरी, सेंसर पाल, देवेंद्र सिंह, जोगिंदर सिंह पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य, पवन सिंह चौधरी चंद्र बोस, गौरव पवार, अनुज शर्मा, मुकेश शर्मा आदि मौजूद रहे।