नगर आयुक्त दिनेश चंद्र सिंह ने कार्यवाहक स्वास्थ्य अधिकारी वी पी शर्मा को वार्ड नं 32 की समस्याएं दूर करने के दिये निर्देश
गाजियाबाद। नगर आयुक्त दिनेश चंद्र सिंह ने कार्यवाहक स्वास्थ्य अधिकारी वी पी शर्मा को निर्देश दिया है कि वार्ड संख्या 32 की विभिन्न जनसमस्याओं को प्राथमिकता पूर्वक दूर करें। बता दें कि शुक्रवार की सुबह नंदग्राम में निरीक्षण के दौरान स्थानीय लोगों ने उनसे कुछ शिकायतें की, जिसे गम्भीरता से लेते हुए उन्होंने फौरी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। 

 

नगर आयुक्त श्री सिंह ने डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन में नियमितता लाने के निर्देश दिए हैं, ताकि आसपास गंदगी नहीं फैले। उन्होंने वार्ड-32 के नंदग्राम, मोमराज नगर आदि एरिया में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने उन अफसरों की भी नकेल कसने के आश्वासन दिए हैं, जिन्होंने शिकायत मिलने के बाद भी कार्रवाई नहीं की गई। 

 

नगर आयुक्त ने इस एरिया में कुछ स्थानों पर सीवर लाइन डालने का काम शुरू करने के बाद उस काम को बीच में ही छोड़ देने की बात को गम्भीरता से लिया है और फौरी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने बरसात के दौरान यहां पानी भरने से पैदा होने वाले मच्छरों के कारण इस एरिया में बीमारी का खतरा और बढ़ने के मद्देनजर अधीनस्थ अधिकारियों को एहतियाती उपाय करने की बात कही  है। नगर आयुक्त दिनेश चंद सिंह ने कार्यवाहक हेल्थ अफसर वीपी शर्मा को यहां के लोगों की समस्याएं शीघ्र ही दूर करने के निर्देश दिए हैं।