सैमसंग ने लॉन्‍च की द फ्रेम और स्‍मार्ट 7-इन-1 टीवी की नई ऑनलाइन एक्‍सक्‍लूसिव रेंज






गुरूग्राम ।  भारत के सबसे बड़े कंज्‍यूमर इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स एवं मोबाइल फोन ब्रांड सैमसंग ने टीवी की अपनी ऑनलाइन एक्‍सक्‍लूसिव रेंज को लॉन्‍च करने की घोषणा की है। इसमें द फ्रेम और स्‍मार्ट 7-इन-1 टीवी शामिल हैं। एक क्रांतिकारी लाइवस्‍टाइल टीवी- द फ्रेम – टेक्‍नोलॉजी, फंक्‍शलैलिटी और खूबसूरती के एक परफेक्‍ट बैलेंस की पेशकश करता है। नये सैमसंग स्‍मार्ट 7-इन-1 टीवी को युवा मिलेनियल्‍स और ऑनलाइन कंटेंट के ग्राहकों के लिये डिजाइन किया गया है। ये टीवी 32 इंच और 40 इंच के वैरिएंट्स में उपलब्‍ध हैं। 

द फ्रेम  (55 इंच, 138 सेमी) खासतौर से फ्लिपकार्ट और सैमसंग के ऑफिशियल ऑनलाइन स्‍टोर सैमसंग शॉप पर 12 अगस्‍त 2019 से 4,999 रूपये की नो कॉस्‍ट ईएमआइ पर उपलब्‍ध होगी। 32 इंच (80 सेमी) का सैमसंग स्‍मार्ट 7-इन-1 टीवी फ्लिपकार्ट और सैमसंग के ऑफि‍शियल ऑनलाइन स्‍टोर सैमसंग शॉप पर उपलब्‍ध है। यह प्रति माह 999 रूपये की नो कॉस्‍ट ईएमआइ पर उपलब्‍ध है। जबकि 40 इंच (100 सेमी) का सैमसंग स्‍मार्ट 7-इन-1  टीवी अमेज़न और सैमसंग शॉप पर अगस्‍त के चौथे सप्‍ताह में लाइव होगा। 

द फ्रेम द्वारा क्‍यूएलईडी टेक्‍नोलॉजी के साथ उत्‍कृष्‍ट पिक्‍चर क्‍वालिटी की पेशकश की जाती है और यह टीवी को एक पिक्‍चर फ्रेम में बदल देता है, जो दुनिया भर के 1,000 से ज्‍यादा आर्टवर्क्‍स को दिखा सकता है। क्‍यूएलईडी टेक्‍नोलॉजी खूबसूरत रंगों, बेमिसाल कॉन्‍ट्रास्‍ट्स और बारीक से बारीक डिटेल्‍स को 100 प्रतिशत कलर वॉल्‍यूम को सक्षम बनाता है। द फ्रेम में इन-बिल्‍ट मोशन एवं ब्राइटनेस सेंसर्स भी है। जब इसका इस्‍तेमाल टीवी के रूप में नहीं हो रहा होता है, तो द फ्रेम आर्ट मोड में बदल जाता है और आर्ट के डिजिटल रूपों को दिखाते हुये रोजाना के लिविंग स्‍पेस को एक आर्ट गैलेरी में बदल देता है। दिन के अलग-अलग समय पर फ्रेम्‍ड पिक्‍चर लुक्‍स नजर आते हैं, उसी तरह द फ्रेम कमरे की ऐम्बियंट लाइट के आधार पर स्‍क्रीन ब्राइटनेस को ऐडजस्‍ट करता है। 

सैमसंग स्‍मार्ट  7-इन-1  टीवी की नई ऑनलाइन एक्‍सक्‍लूसिव रेंज सात अल्‍ट्रा-स्‍मार्ट इनोवेशन्‍स से सुसज्जित है। इसकी पेशकश कंटेंट गाइड के साथ की जाती है, जो कंटेंट एवं प्री-बिल्‍ट वीडियो-ऑन-डिमांड एप्‍स दिखाते एवं रेकमंड करते हैं, जैसे कि नेटफ्लिक्‍स, प्राइम वीडियो और जी 5, जिनके द्वारा 1 लाख घंटों से भी अधिक के कंटेंट की पेशकश की जाती है। 

इसकी पेशकश फीचर्स जैसे कि पर्सनल कम्‍प्‍यूटर, म्‍यूजिक सिस्‍टम, होम क्‍लाउड, लाइव कास्‍ट एवं स्‍क्रीन मॉनिटरिंग के साथ की गई है। क्रांतिकारी स्‍मार्ट फीचर्स के साथ ही स्‍मार्ट  7-इन-1   टीवी में सुपीरियर कलर्स, बेहतरीन डिटेल्‍स और कॉन्‍ट्रास्‍ट लेवल्‍स के साथ बेमिसाल पिक्‍चर क्‍वालिटी है, जो आपके मनोरंजन अनुभव को बिल्‍कुल एक नये स्‍तर पर लेकर जाता है।