सनबीम करियर फेयर में क्वांटम विश्वविद्यालय के द्वारा किया गया छात्रों का मार्ग दर्शन

गाजियाबाद। क्वांटम विश्वविधालय के अमित त्यागी ने सनबीम ग्रुप के चेयरमैन, प्रिंसिपल व मैनेजमेंट को करियर फेयर 'दिशा' के आयोजन के लिए आभार प्रकट किया है। उन्हें विधार्थियों के उज्जवल भविष्य की  कामना की है। इस फेयर में विधार्थियों को उनके करियर संबंधित तथा भविष्य के आधुनिक पाठ्यक्रमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। जिससे विधार्थी अपने भविष्य को और बेहतर से बेहतर आयाम तक ले जा सकेंगे। गौरतलब है कि सत्र 2018-19 में क्वांटम विश्वविद्यालय अपने हजारों अध्ययनरत विद्यार्थियों के साथ एक अग्रणी संस्थान है। 




 

इस मौके पर अमित त्यागी ने बताया कि यह विश्वविधालय उच्च गुणवता पाठ्यक्रमों के साथ साथ विद्यार्थियों के रोजगार के लिए भी निरंतर प्रयासरत रहता है। जहां तक इस सत्र के प्लेसमेंट की बात करूं तो 2018-19 में रिकार्ड प्लेसमेंट के साथ विद्यार्थियों को उच्चतम पैकेज पर रोजगार प्रदान कर विश्वविद्यालय एक नए आयाम को छू चुका है। उन्होंने बताया कि क्वांटम विश्वविद्यालय में इंटर डीससिप्लिनरी एजुकेशन के साथ साथ छात्रों को उनके रूचि के हिसाब से पैशन प्रोग्राम्स के अलावा इंडस्ट्री टाई अप्स कोर्सेज भी उपलब्ध है, जैसे कि क्विक हील, क्सेबिया, एपीएस जीएमबीएच जर्मनी, महिंद्रा टेक, अशोक लीलैंड इत्यादि विश्वस्तरीय कंपनियों का अनुभव व सर्टिफिकेशन भी प्राप्त होता है। विश्वविधालय द्वारा मेधावी छात्रों हेतू छात्रवृति परीक्षा का आयोजन भी किया जाता है, जिसका आवेदन फार्म जल्द ही उपलब्ध हो जाएगा।  विधार्थी इसे भर कर क्रमश: परीक्षा में सम्मिलित होकर छात्रवृति का लाभ भी प्राप्त कर सकते हैं।