उत्तरी निगम में स्थायी समिति अध्यक्ष की सफाई निरीक्षकों के साथ बैठक

उत्तरी दिल्ली नगर निगम में स्थायी समिति अध्यक्ष जय प्रकाश ने आज श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविक सेंटर स्थित अपने मुख्यालय में आज क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के उदेश्य से उत्तरी निगम के अंतर्गत कार्यरत सफाई निरीक्षकों के साथ बैठक की। इस मौके पर देवेन्द्र कुमार, निदेशक पर्यायवरण प्रबंधन सेवाएं एवं मुख्य अभियंता संजय जैन भी उपस्थित थे।


बैठक में स्थायी समिति के अध्यक्ष जय प्रकाश ने कहा कि त्यौहारों का मौसम आ रहा है और ऐसे में शहर की स्वच्छता एवं सुन्दरता तथा स्थानीय लोगों की सुविधा के लिए क्षेत्र को साफ-स्वच्छ रखना निगम का दायित्व है। उन्होंने सभी सफाई निरीक्षकों से एक विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने को कहा जिसमें वेे स्वयं अपने स्तर पर उनके कार्यक्षेत्र के अन्तर्गत गन्दगी वाले स्थानों को चिन्हित करें और समयसीमा के भीतर वहां सफाई करवायें। उन्होंने कहा कि स्वच्छता स्थापित करना उत्तरी दिल्ली नगर निगम का प्राथमिक दायित्व है और निगम अपने इस दायित्व के प्रति पूर्णतः प्रतिबद्ध है।


श्री जय प्रकाश ने कहा कि यद्यपि निगम विषम वित्तीय परिस्थितियों से गुजर रहा है बावजूद इसके क्षेत्र में सफाई व्यवस्था सुचारू रूप से हो, इसके लिए पर्याप्त संसाधनों की निश्चित रूप से व्यवस्था की जायेगी और आवश्यकतानुसार सभी जोनों में उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होंने निगम में कार्यरत सभी सफाई निरीक्षकों एवं पयार्यवरण सहायकों को धन्यवाद दिया कि उपलब्ध सीमित संसाधनों में कार्य कर स्वच्छता स्थापित करने का महत्वपूर्ण कार्य कर रहें है।