यामहा ने की अपने ब्रांड कैम्पेन 'कॉल ऑफ द ब्लू' की दूसरी पारी की शुरुआत





 गाजियाबाद। इंडिया यामहा मोटर प्राइवेट लिमिटेड ने देशभर में अपने ब्रांड कैंपेन 'कॉल ऑफ द ब्लू' की शुरुआत की, जो इसकी प्रोडक्ट प्लानिंग, मार्केटिंग और कस्टमर एंगेजमेंट के साथ-साथ एक्साइटमेंट, स्टाइल और स्पोर्टीनेस को लेकर ब्रांड की ग्लोबल इमेज को मजबूत करता है। 

 


गौरतलब है कि यामहा भारतीय सड़कों पर रेसिंग एक्साइटमेंट को और गति देने की दिशा में प्रयासरत है और यह कैंपेन यामहा के एक्साइटिंग, स्पोर्टी और स्टाइलिश एक्सपीरियंस को और निखारता है। इस कैंपेन के पहले खण्ड को अगस्त, 2018 में शुरू किया गया था। जिसका लक्ष्य उत्पादों व अन्य अनुभवों के जरिये यामहा रेसिंग पोर्टफालियो को विस्तार देते हुए ग्राहकों को ब्रांड के अनूठेपन का अनुभव देना है। 

 

खास बात यह कि 6 शहरों में विभिन्न गतिविधियों के जरिये इस कैंपेन को जबर्दस्त सफलता मिली। इन गतिविधियों के जरिये यामहा मोटरसाइकिल ग्राहकों को स्पोर्टीनेस और एक्साइटमेंट का अनूठा अनुभव मिला। इसके साथ ही ग्राहकों के उत्साह को और गति देने के लिए दोपहिया गाड़ियों के मॉन्स्टर एनर्जी यामहा मोटो जीपी लिमिटेड एडिशन 2019 भी लॉन्च किए गए। जिसमें यामहा की रेसिंग स्पिरिट और रेगुलर स्ट्रीट राइडिंग के उत्साह की झलक मिलेगी। इसकी खूबियों में मॉन्स्टर एनर्जी यामहा मोटो जीपी लाइवरी, यामहा मोटर का प्रीमियम गोल्ड ट्यूनिंग फॉर्क लोगो, यामहा रेसिंग स्पीड ब्लॉक लोगो और ब्रांड स्लोगन लोगो भी शुमार हैं। इसके लाइनअप के दोपहिया वाहन की खरीद पर 'रेसिंग ब्रांडेड' टी-शर्ट भी दी जाएगी। 

 

इस मौके पर यामहा मोटर इंडिया ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन मोतोफुमी शितारा ने कहा, “यामहा के ब्रांड कैंपेन का सीजन-2 ग्राहकों को एक्साइटिंग, स्टाइलिश और स्पोर्टी दोपहिया गाड़ियां मुहैया कराते रहने की प्रतिबद्धता के साथ ब्रांड की सफलता गाथा को और आगे ले जाएगा। दोपहिया गाड़ियों के मॉन्स्टर एनर्जी यामहा मोटो जीपी लिमिटेड एडिशन 2019 के साथ कॉल ऑफ द ब्लू कैंपेन ग्राहकों के अनुभव को और बेहतरीन बनाएगा। 

 

यामहा रेसिंग का एक्साइटमेंट बेजोड़ है और इसे सही स्पोर्टीनेस व स्टाइल के साथ भारतीय सड़कों पर उतरने का मौका मिलना चाहिए। यामहा के नए लिमिटेड एडिशन एक बार फिर यामहा की उस प्रतिबद्धता को मजबूत करते हैं, जिसके तहत यामहा अपने दोपहिया वाहनों के जरिये ग्राहकों को स्पोर्टीनेस और रेसिंग का अनूठा अनुभव देने की दिशा में प्रयासरत है।

 

“ब्लू कोर टेक्नोलॉजी : यामहा मोटर कंपनी लिमिटेड (वाईएमसी), जापान द्वारा कई मॉडल में इस्तेमाल की गई 'ब्लू कोर' तकनीक नेक्स्ट जेनरेशन की इंजन तकनीक है, जो राइडिंग का नया अनुभव देने वाले, ईंधन दक्षता और पर्यावरण के लिहाज से प्रदर्शन को नई ऊंचाई तक ले जाने वाले मॉडल के लिए आदर्श तकनीक है। 'ब्लू कोर' तकनीक में मुख्य रूप से तीन बिंदुओं पर ध्यान केंद्रित किया जाता है। कंबस्शन इफिशिएंसी को बढ़ाना (कंबस्शन कंट्रोल), कूलिंग इफिशिएंसी बढ़ाना और पावर लॉस को कम करना।

 

यामहा मोटर इंडिया ग्रुप ऑफ कंपनीज: यामहा मोटर ने भारत में सबसे पहले 1985 में एक संयुक्त उद्यम के जरिये भारत में कदम रखा था। अगस्त, 2001 को यह जापान की यामहा मोटर कंपनी लिमिटेड (वाईएमसी) की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी वाली पूर्ण अनुषंगी कंपनी बन गई। 2008 में मित्सुई एंड कंपनी लिमिटेड ने इंडिया यामहा मोटर प्राइवेट लिमिटेड (आईवाईएम) में संयुक्त निवेशक बनने के लिए वाईएमसी से समझौता किया। आईवाईएम के कारखानों में तीन स्टेट ऑफ द आर्ट प्लांट फरीदाबाद (हरियाणा), सूरजपुर (उत्तर प्रदेश) और चेन्नई (तमिलनाडु) में हैं। 

 

इन कारखानों का इन्फ्रास्ट्रक्चर इस तरह से तैयार किया गया है कि ये घरेलू बाजार के साथ-साथ वैश्विक बाजार के अनुरूप मोटरसाइकिल और उनके पार्ट्स बनाने में सक्षम हैं। वाईएमसी ने भारत में आईवाईएम के उत्पादों के विकास, बिक्री और मार्केटिंग में सहायता के लिए और बिजनेस प्लानिंग तथा क्षेत्रीय नियंत्रण के लिए क्रमशः अपनी अनुषंगी कंपनियों यामहा मोटर रिसर्च एंड डेवलपमेंट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (वाईएमआरआई), यामहा मोटर इंडिया सेल्स प्राइवेट लिमिटेड (वाईएमआईएस) और यामहा मोटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (वाईएमआई) की स्थापना की।