74 वी पुरुष एवम 13 वी महिला अखिल भारतीय रेलवे मुक्केबाजी  प्रतियोगिता में, उत्तर रेलवे ने मारी बाजी






नई दिल्ली । रेलवे बोर्ड के तत्वाधान में उत्तर रेलवे खेलकूद संघ द्वारा 74वीं पुरूष एवं 13वीं अखिल भारतीय रेलवे मुक्केबाजी प्रतियोगिता दिनांक  05 सितंबर को करनैल सिंह रेलवे स्टेडियम में सम्पन्न हुई।

इस प्रतियोगिता  में  13 जोनों  रेलवे से आये हुए राष्ट्रीय एवम अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों ने 69 पुरुषो में 29 महिला मुक्केबाज खिलाड़ियों ने और रेलवे बोर्ड से नामांकित 43 तकनीकी अधिकारियों भाग लेकर इस प्रतियोगिता को सफल बनाया।

प्रतियोगिता में पुरुषों के मुकाबले में उत्तर रेलवे की टीम ने सर्वाधिक 05 स्वर्ण 04 रजत, 01 कांस्य 10 पदको के साथ कुल 34 अंक अर्जित कर पहला स्थान प्राप्त किया और सैंटर रेलवे की टीम इस प्रतियोगिता में दूसरे साथ पर रही उनकी टीम ने 02 स्वर्ण, 03 रजत, 02 कांस्य 07 पदको के साथ कुल 20 अंको प्राप्त किये।महिलाओ में उत्तर पश्चिम रेलवे 05 स्वर्ण, 04 रजत, एवम 01 कांस्य पदक जीत 27 अंको के साथ प्रथम स्थान पर रही और उत्तर रेलवे की महिला टीम 02 स्वर्ण, 04 रजत, एवम 01 कांस्य पदक जीत 10 अंको के साथ उप विजेता रही ।

इस प्रतियोगिता में 69 किलो भार वर्ग में  मनोज कुमार, अर्जुन अवार्डी, दो बार  ओलम्पिक खेलों में भाग लेने वाले राष्ट्रमण्डल खेलो के स्वर्ण पदक विजेता मुक्केबाज का मुकाबला दिनेश डागर , (उत्तर पश्चिम रेलवे ) के मुक्केबाज के साथ रहे जिसमे 3 - 2 विवादस्ताद निर्णय रहा और यह मुकाबला दिनेश डागर ने जीता और गौरव विधूड़ी, उत्तर पश्चिम रेलवे  के मुक्केबाज जिन्होंने विश्व मुक्केबाजी प्रतियोगिताओं में कांस्य पदक जीता उनका मुकाबला उत्तर रेलवे के  सचिन जिन्होंने विश्व यूथ मुक्केबाजी प्रतियोगिता के स्वर्ण पदक विजेता के साथ हुआ जिसमें निर्णय 4 -1 रहा और यह मुकाबला उत्तर रेलवे के सचिन ने जीता और महिलाओं में   सोनिया लाठर उत्तर पश्चिम रेलवे की मुक्केबाज जिन्होंने विश्व मुक्केबाजी प्रतियोगिता में रजत पदक विजेता जिन्हें इसी वर्ष  खेलों के सर्वोच्च पुरस्कार अर्जुन पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया का मुकाबला उत्तर रेलवे की सोनिया चहल विश्व मुक्केबाजी की रजत पदक विजेता के साथ हुआ जिसमें सोनिया  ने अंको के आधार पर मुकाबला जीत कर स्वर्ण पदक पर अपनी दावेदारी सिद्ध की 

भारतीय रेलवे के कई उत्कृष्ट मुक्केबाज खिलाड़ी जिन्होंने भारत का नाम अंतर राष्ट्रीय प्रतियोगिताओ में पदक जीत रेलवे और देश का गौरव बढ़ाया उन सभी ने यहां भाग लिया । इस प्रतियोगता में  टी0पी0सिंह, महाप्रबन्धक एवम उत्तर रेलवे खेल कूद संघ के संरक्षक ने सभी पदक विजेताओ को पदक पहना कर सम्मानित किया इस अवसर पर उत्तर रेलवे के खेलकूद संघ के अध्यक्ष  विजय शर्मा , रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड के खेल निर्देशक  प्रेम लोचव उत्तर रेलवे के वरिष्ठ खेलकूद अधिकारी एवम अर्जुन पुरस्कार विजेता  नरेश कुमार, रोहतास सिंह,  अजय सिरोही एवम रेलवे बोर्ड के ऑब्जर्वर  रविन्द्र , संजीव दत्ता, मुख्य कल्याण निरीक्षक एवम खेल पर्यवेक्षक उत्तर रेलवे खेलकूद और उत्तर रेलवे एवम रेलवे बोर्ड के उच्च अधिकारियों ने पहुंचकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।