एडिडास ने अपनी महिला एथलीटों की कहानियों से लोगों में निजी अभिव्यक्ति का जोश भरा

नई दिल्ली। पूरी दुनिया में स्पोर्ट्सवियर के सबसे नामी ब्राण्ड एडिडास ने एक नई एथलेटिक्स फ्रेंचाइज़ी वीआरसीटी जैकेट लांच किया है जो व्यक्तित्व और निजी अभिव्यक्ति का शानदार कैनवस है। एडिडास के प्रोडक्ट उच्च प्रदर्शन के लिए मशहूर हैं और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ एथलीट एडिडास पहनते हैं। ब्राण्ड एडिडास के कैम्पेन किसी संस्कृति और स्टीरियोटाइप्स की सभी सीमाओं से परे हैं। 


यह जैकेट एथलीट के साथ-साथ क्रिएटरों को उनके व्यक्तित्व के प्रति नया उत्साह भर देगा। इसके साथ एक बैज भी है जिसे अपनी पसंद से निजी अभिव्यक्ति का माध्यम बनाया जा सकता है। इसके जरिये आप दुनिया को अपनी आस्था का प्रतीक दिखा सकते हैं। पूरी दुनिया में हाई स्कूल और कालेज के विद्यार्थी बैज पहनते हैं। यह स्कूल के प्रतिनिधित्व और टीम के गौरव का प्रतीक होता है। इसलिए यह जैकेट आपके व्यक्तित्व और सफलता को बखूबी दर्शायेगा।    


पूरी दुनिया के हाई स्कूल और कालेज के विद्यार्थियों के लिए आइकनिक वर्सीटी जैकेट उनकी टीम के गौरव का प्रतीक होता है। इसकी तर्ज पर पेश वीआरसीटी ने नया आइकनिक डिज़ाइन तैयार कर क्लासिक बाम्बर एस्थेटिक के साथ स्लीक, आधुनिक फिट दिया है। जैकेट फ्लेक्सिबल है और हल्के मटीरियल का बना है इसलिए अधिक से अधिक मूवमेंट की आजादी देता है। साथ ही, इसका कोमल डबल-निट फैब्रिक इसे पूरे साल पहनने योग्य बनाता है। 
कैम्पेन को लोकप्रिय बनाने और निजी अभिव्यक्ति को नई ऊंचाई देने के लिए एडिडास निरंतर भारतीय महिला एथलीटों के साथ काम कर रहा है जो खेल के मैदान और बाहर दोनों मोर्चों पर कई चुनौतियों को पार करने में कामयाब रही हैं और सफलता योग्य व्यक्तित्व का प्रदर्शन किया है। इनमें कई एथलीट देश की पहचान बनी हैं जैसे हेप्टाथेलीट स्वप्ना बर्मन, स्क्वाश खिलाड़ी दीपिका पलीकलए मुक्केबाज सिमरनजीत कौर और धाविका हिमा दास जो भारत में इस कैम्पेन की मुख्य अवाज बनेंगी।
वीआरसीटी जैकेट के लांच पर स्वप्ना, दीपिका और सिमरनजीत पैनल डिस्कशन में महत्वपूर्ण भूमिका में दिखीं। उन्होंने न केवल एथलीट के रूप में अपने सफर के बारे में बताया बल्कि खुद के प्रति इमानदर होने पर जोर दिया जिसका उनकी सफलता में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। 
आज अपने अधूरेपन (इम्परफेक्शन) पर नाज करने वाली भारतीय हेप्टाथीलीटी स्वप्ना बर्मन ने बताया, ''अपने अधूरेपन को स्वीकार करो और उन्हें अपना हथियार बनाओ ताकि अन्य आपके खिलाफ उसका प्रयोग नहीं करे। मेरा मानना है कि मेरा अधूरापन ही मेरी सफलता की सबसे बड़ी प्रेरणा है। मैं एडिडास के साथ कम्पनी के वीआरसीटी जैकेट पर काम कर बेहद खुश हूं क्योंकि यह मेरे अधूरेपन को स्वीकार करने और उस पर नाज करने का अवसर देता है।''
लांच के अवसर पर एडिडास के एम्बेसेडरों के साथ मौजूद एडिडास इंडिया के सीनियर मार्केटिंग डायरेक्टर मनीष साप्रा ने बताया, ''एडिडास के प्रोडक्ट और कैम्पेन ने हमेशा एथलीटों का हौसला बढ़ाया है। आज के युवाओं को जिन्हें हम क्रिएटर कहते हैं वे अपनी क्रिएटिवीटी और अपना व्यक्तित्व सामने रखने के अवसर चाहते हैं। वीआरसीटी जैकेट के जरिये आज के युवा अपने जीवन की सच्ची आस्था का प्रदर्शन करेंगे।''  
 


एडिडास ने क्रिएटरों को सामने रखने का सच्चा प्रयास करते हुए ग्राहकों को विशेष तौर से आयोजित सायंकालीन कार्यक्रम में असली क्रिएटर बनने का अवसर दिया। इसमें आपसी सहयोग से काम करने वाले विभिन्न विधाओं से जुड़े लोगों ने भाग लेकर व्यक्तित्व और निजी अभिव्यक्ति की खुशियां मनाई। एक विशेष 'वी रिप्रेजेंट ज़ोनष् में ग्राहकों की दिलचस्प भागीदारी रही। उन्होंने अपने बैज कस्टमाइज कराए और उसे शान से वीआरसीटी जैकेट पर पहना। 


निजी अभिव्यक्ति और अपने व्यक्तित्व की यह खुशियां हर उम्र और हर वर्ग के लोगों तक पहुंचे यह सुनिश्चित करते हुए ब्राण्ड एडिडास व्हाट्सऐप पर विभिन्न ग्रुप्स के लिए यूनिक बैज कस्टमाइज कर रहा है ताकि ग्राहक अपनों के साथ मिल कर क्रिएट करें और बतौर ग्रुप जो आस्था हो उसकी खुशियां मनाएं।क्रिएटिवीटी और निजी अभिव्यक्ति को बढ़ावा देने के लिए वीआरसीटी जैकेट में एक क्लासिक एडिडास 'ए' टीम बैज है जिसे आठ अन्य बैजों के साथ आपस में बदल सकते हैं। 


वीआरसीटी जैकेट 12 सितंबर से पूरे देश के चुने हुए रिटेल स्टोर पर उपलब्ध होंगे। पुरुषों और महिलाओं के जैकेट की कीमत 6,999 रु. होगी।   ग्राहक चुने हुए स्टोर में अपने बैज पर्सनलाइज करा सकते हैं।