एम बी पावर को मिला प्रतिष्ठित अपेक्‍स इंडिया एक्‍सीलेंस पुरस्‍कार 2019

    # कंपनी ने पिछले 8 वर्षों में 196.20 एकड़ भूमि पर लगाए 1,95,969 से ज्‍यादा पेड़


 नई दिल्ली: एम बी पावर (मध्‍य प्रदेश) लिमिटेड ने पर्यावरण, स्‍वास्‍थ्‍य और स्थिरता के क्षेत्र में अपने अनुकरणीय प्रयासों के लिए प्रतिष्ठित अपेक्‍स इंडिया फाउंडेशन पुरस्‍कार जीता है। 24 सितंबर, 2019 को गोवा में अपेक्‍स इंडिया फाउंडेशन द्वारा आयोजित पुरस्‍कार समारोह में एम बी पावर को सुरक्षा, पर्यावरण उत्‍कृष्‍टता और बागवानी श्रेणी में क्रमश: प्‍लेटिनम, गोल्‍ड और सिल्‍वर पुरस्‍कार प्रदान किया गया। यह पुरस्‍कार माननयी केंद्रीय राज्‍य मंत्री आयुष (स्‍वतंत्र प्रभार) और रक्षा राज्‍य मंत्री श्रीपद येसो नाइक द्वारा प्रदान किए गए।


यह पुरस्‍कार एम बी पावर (मध्‍य प्रदेश) लिमिटेड के प्‍लांट हेड और सीओओ एवं सेफ्टी हेड द्वारा प्राप्‍त किए गए। 


इस उपलब्धि पर बोलते हुएकंपनी के प्रवक्‍ता ने कहा, “यह पुरस्‍कार टीम की निरंतर कोशिशों का सम्‍मान हैजो सुरक्षा और स्थिरता को सर्वोच्‍च प्राथमिकता के रूप में महत्‍व देती है। मरुस्‍थलीकरण की समस्‍या से निपटने के लिएहमनें पिछले 8 सालों में 196.20 एकड़ जमीन पर 1,95,969 से अधिक पेड़ लगाए हैं। हमनें थर्मल प्‍लांट और नजदीकी गांवों के आसपास कई ग्रीन बेल्‍ट क्षेत्र विकसित किए हैं। इसके अलावाहमनें अपने कर्मचारियों के व्‍यावसायिक स्‍वास्‍थ्‍य और सुरक्षा के लिए सर्वोत्‍तम उपायों को अपनाया है। पर्यावरण प्रबंधन प्रणाली (ईएमएस) आईएसओ 14001 और व्‍यावसायिक स्‍वास्‍थ्‍य एवं सुरक्षा आकलन प्रणाली (ओएचएसएएस) 18001 पर हमारे विशेष प्रयासों के परिणामस्‍वरूप कचड़ा प्रबंधनजल एवं ऊर्जा सरंक्षण और शोर कम करने में सुधार आया है।


शून्‍य दुर्घटना के लक्ष्‍य के साथ सबसे अच्‍छा थर्मल पावर स्‍टेशन बनने के अपने उद्देश्‍य के लिए प्रतिबद्ध कंपनी ने विशेष उपायों और सख्‍त सुरक्षा नवाचारों को अपनाया है। इसने साइट पर 32 फायरमेन के साथ 02 फायर टेंडर्स (वाटर-टाइप और मल्‍टीपर्पज) को तैनात किया है। 05 डीसीपीओ साइट पर 24x 7 उपलब्‍ध रहते हैं। यह सभी अग्निशामक यंत्रों, फायर उपकरणों और फायर इंस्‍टॉलेशन का मासिक परीक्षण करते हैं। इसके परिणामस्‍वरूप, पिछले दो वर्षों के दौरान यहां कोई भी जानलेवा दुर्घटना नहीं हुई है। इसके अलावा, कंपनी ने आईएसओ सर्टिफिकेशन: आईएमएस सर्टिफिकेशन (आईएसओ-90001, आईएसओ 14001 और ओएचएसएएस 45001) के लिए आवेदन किया है, जो प्रक्रियाधीन हैं और उम्‍मीद है कि दिसंबर, 2019 तक यह मिल जाएगा।  


पुरस्‍कार समारोह में बीएचएल, एनटीपीसी, इंडियन ऑयल, ओएनजीसी, सेल, अडानी, एस्‍सार पावर, रिलायंस, जिंदल आदि सहित कुल 227 कंपनियों ने भागीदारी की।