कालरा हॉस्पिटल ने वर्ल्ड हार्ट डे पर कई हस्तियों को किया सम्मानित


          # मौसम बदलाव से पहले अपना चेकअप जरूर कराएं - डॉ आर एन कालरा





नई दिल्ली।  वर्ल्ड हार्ट डे के उपलक्ष में एयर फ़ोर्स ऑडिटोरियम में कालरा हॉस्पिटल के निर्देशक डॉ आर एन कालरा ने मुख्य अतिथि -प्रिंसिपल   मॉडर्न स्कूल,  डॉ विजय दत्ता, मशहूर पंजाबी पॉप सिंगर दलेर मेहंदी,  सौरभ तिवारी,  वीणा  विरमानी, आचार्य शैलेश तिवारी,  जैन मुन्नी व  अन्य लोगों को सम्मानित किया। 

इस अवसर पर डॉ आर एन कालरा ने  कहा हमें अपनी सेहत का भी ख्याल रखना पड़ेगा जिसके लिए समय-समय पर चेकअप कराना व खान-पान पर ध्यान देना जरूरी है उन्होंने बताया कि समय-समय पर कालरा हॉस्पिटल की ओर से जगह-जगह फ्री चेकअप कैंप लगाए जाते हैं जिस से आने वाली बीमारियों की तकलीफों से  लोगों को जागरूक कराया जा सके। 

डॉक्टर कालरा ने बताया कि बड़े दुख की बात है कि आजकल नौजवान युवक हृदय के रोगी हो रहे हैं वह कामकाज में इतने व्यस्त हो गए हैं जो अपनी सेहत की ओर ध्यान नहीं दे रहे उन्हें ड्रिंक, स्मोकिंग इत्यादि  को कम से कम प्रयोग करना चाहिए और जो सीनियर सिटीजन या किसी प्रकार के हृदय रोगी है उनको मौसम चेंज होने से पहले अपना चेकअप जरूर करा लेना चाहिए |