शिक्षकों सहित समाज की अनेक विभूतियों को किया गया सम्मानित






पश्चिमी दिल्ली। लक्ष्मी बाई प्रशिक्षण संस्थान ' 'एन जी ओ' द्वारा शिक्षक दिवस पर एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ।  समारोह में शिक्षकों सहित अपने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य सेवा देने वाले  महानुभावों को सम्मानित किया। सभी अवार्डीओं को प्रशस्ति पत्र, शील्ड, अंग वस्त्र व तुलसी का पौधा देकर सम्मानित किया गया।  समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा दिल्ली प्रदेश नजफगढ़ जिला रमेश खन्ना व अतिविशिष्ट अतिथि दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के पूर्व महापौर नरेंद्र चावला थे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन व सरस्वती वंदना से हुआ तत्पश्चात लक्ष्मीबाई ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट की  की निदेशक सीमा शर्मा द्वारा संस्थान बारे ने विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर निगम उत्कृष्ट बालिका विद्यालय , पाना उद्यान , नरेला की प्रिंसिपल नीरज शर्मा, स्ट्राबेरी किड्स स्कूल की संस्थापिका डॉ पवनदीप कौर, रिंकी बोहरा, परविंदर कौर, शकुंतला मंडल,डॉक्टर सारिका शर्मा,मनप्रीत कौर,निशा महाजन,रमन बग्गा, उत्कृष्ट सेवाओ के लिए कविता कत्याल, वीनू मेहरा, अधिवक्ता अनिल श्रीवास्तव, विदुषी शर्मा, विमला शर्मा, विमला शर्मा, डॉ ललिता मक्कड़, डॉ तरणदीप सिंह को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों राजेश बरार इंस्पेक्टर दिल्ली पुलिस,रूपेश मेहरा भाजपा नेता अनिल अरोड़ा, भारती शर्मा सलाहकार दिल्ली महिला आयोग, दीपक वालिया ,हेरी असनानी,सुरभि भाटी ' डॉक्टर मीडिया :नीतू पांडेय ,अनूप मिश्रा ,तेज़ी गिल, वरिष्ठ पत्रकार राजेश शर्मा इत्यादि को भी सम्मानित किया गया। समापन ज्ञापन में रवि शर्मा ने सभी अवार्डीओं , अतिथियों, संस्थान के सभी पदाधिकारियों का समारोह की सफलता के लिए आभार जताया।