श्री गणेश सेवा मण्डल में लोग भक्तिभाव में डूबे

यमुना पार में गणेश चतुर्थी की धूम मची है एक ओर गणेश प्रतिमा स्थापित करने की संख्या में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है तो दूसरी ओर दिल्ली के सबसे बड़े गणेश पंडाल में शामिल श्री गणेश सेवा मण्डल अपने 18वें संस्करण में गणेश पंडाल में भगवान तिरुपति बालाजी का आगमन को प्रदर्शित किया है। 


श्री गणेश सेवा मण्डल के तत्वाधान डी डी ए ग्राउंड ,बैंक एन्क्लेव ,प्रियदर्शिनी विहार पिछले 17 वर्षों से इस आयोजन का साक्षी रहा है। विधि विधान से पूजा ,भजन व  आरती की जाती है और आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बैठने की उचित व्य्वश्था तमाम आगुन्तकों को संतुष्टि प्रदान करती है।यूं तो गणेश भक्तों का आना दिनभर लगा रहता है किन्तु रात्रि 8 बजे के आरती के समय से भक्तों की संख्या अधिकतम होती है और भक्त दर्शन उपरान्त जब वापस जाते हैं तो उन्हें प्रसाद दिया जाता है।


आयोजकों ने सामाजिक सन्देश के रूप में पर्यावरण जैसे ज्वलंत मुद्दे को लोंगो तक पहुंचने का बीड़ा उठाया है और इसलिए श्री गणेश सेवा मण्डल के प्रांगण में विभिन्न स्टालों के बीच पर्यावरण का भी स्टाल लगाया गया है। भजन संध्या के अंतर्गत श्रीधाम वृन्दावन -वरसाना की पूनम दीदी ,सूफी गायक व लोकसभा सांसद हंसराज हंस ,जयपुर से साहित्याचार्य पंडित राधेश गौतम ,निजामाबाद से सारडा बंधू ,पुणे से शुभांगी मुले ,दिल्ली से ही प्रदीप आशीर्वाद और मनीष शर्मा ,अलीगढ़ से देवी प्रियंका पूर्णिमा ,वृदांवन धाम मित्र मण्डल से राजू अनेजा तो टीवी की दुनिया से लोकप्रिय धारावाहिक *तारक मेहता का उल्टा चश्मा *के निर्माता एवं निर्देशक अमित कुमार मोदी व जेठालाल उर्फ़ दिलीप जोशी को लोग सुन व देख सकेंगे।