विश्व प्रसिद्ध संस्कृत गीत ' भांति में भारतम ' पर खूब झूमे स्कूली बच्चे







पश्चिमी दिल्ली । छात्र बंधु संस्था के तत्वावधान में शिक्षक दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह निगम प्रतिभा विकास विद्यालय  उत्तम नगर ओल्ड -।। के प्रांगण में आयोजित   किया गया । समारोह के मुख्य अतिथि पदमश्री से सम्मानित डॉ रमाकांत शुक्ल ने सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। छात्रबन्धु संस्था द्वारा डॉ शुक्ल को स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस समारोह को सफल बनाने में निगम प्रतिभा विकास विद्यालय उत्तम नगर ओल्ड - ।। की अध्यापिका  ममता अरोड़ा एवं विद्यार्थी एवं छात्र बन्धु संस्था के संयोजक मो. मुरतुज ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । जिसमें विद्यालय के प्राचार्य  गिरजेश शर्मा शामिल थे। डॉ शुक्ल ने आशीर्वचन देते हुए गुरु और शिष्य की परम्परा को विस्तार से बताया।

कार्यक्रम के अन्तर्गत एलुमिनाई विद्यार्थियों ने कव्वाली ,गीत,शिव तांडव नृत्य,एकल नृत्य कर सभी शिक्षकगणों व अभिभावकों तथा अतिथियों को बहुत ही प्रफुल्लित किया ।

अंत मे विद्यालय की अध्यापिका  ममता अरोड़ा को सर्वश्रेष्ठ शिक्षिका पुरस्कार 2019 छात्र बन्धु संस्था  के संरक्षक डॉ रमाकांत शुक्ल व स्कूल प्राचार्य गिरिजेश शर्मा  द्वारा  दिया गया । समारोह की विशेषता यह रही डॉ रमाकांत शुक्ल द्वारा रचित गीत ' भाति में भारतम ' स्कूल के बच्चों ने उत्साहपूर्वक गाया और वहाँ पर उपस्थित सभी टीचर्स , छात्र छात्राएं झूमते नजर आये। इस अवसर पर छात्र बंधु संस्था के संस्थापक दिनेश चतुर्वेदी ने अपने संबोधन में कहा कि यह दिवस एक यादगार दिवस के रूप में हमेशा हमें याद रहेगा ओर भविष्य में भी ऐसे अनेक कार्यक्रम का आयोजन छात्र बन्धु संस्था द्वारा बच्चों ओर शिक्षकगों के मनोबल को अधिक बढ़ाने के लिए किये जाएंगे।