31वीं अखिल भारतीय रेलवे सुरक्षा बल कुश्ती चैम्पियनशिप.2019 का शुभारम्भ

नई दिल्ली। उत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक टी पी सिंह ने रेलवे सुरक्षा बल लाइन, दयाबस्ती, दिल्ली में रेलवे सुरक्षा बल के खेल ध्वज को फहराकरए 31वीं अखिल भारतीय रेलवे सुरक्षा बल कुश्ती चैम्पियनशिप.2019 का शुभारम्भ किया । इस 3 दिवसीय  कुश्ती चैम्पियनशिप का आयोजन 9 से 11 अक्टूबर तक होगा।  
      इस प्रतियोगिता में कुल 10 टीमें भाग ले रही हैंए जिनमें 09 क्षेत्रीय रेलवे व 01 रेल सुरक्षा विशेष  बल की टीमें हैं । इस अवसर पर महाप्रबन्धक ने  खिलाड़ियों को शुभकामनायें देते हुए सन्देश दिया कि सभी  खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलना चाहिए । रेलवे द्वारा खेलों को अत्याधिक प्रोत्साहन दिया जा रहा है तथा रेल के अन्य विभागों की तरह रेलवे सुरक्षा बल विभाग में भी स्पोर्टस कोटे के अन्तर्गत सीधी भर्ती की जायेगी इससे राष्ट्रीय व अर्न्तराष्ट्रीय स्तर के उच्च स्तरीय खिलाड़ी रेलवे को प्राप्त होंगे । रेलवे सुरक्षा बल कुश्ती प्रतियोगिता का यह आयोजन सराहनीय कदम है जो कि भविष्य में मील का पत्थर साबित होगा। 
 इस अवसर पर एस सी जैन मंडल रेल प्रबंधक, दिल्ली ने दैनिक जीवन में खेल से होने वाले शारीरिक  व मानसिक विकास की महत्वता पर ज़ोर देते हुए तथा खेल भावना को जीवन में अनुसरण करने की आवश्यकता पर ध्यान आकर्षित किया । 
 इस समारोह में डा एस एन पाण्डेय, प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल उत्तर रेलवे ने सभी प्रतियोगियों को शुभ कामनायें देते हुए उनसे उच्चस्तरीय प्रदर्शन की अपेक्षा की जिससे रेलवे सुरक्षा बल का नाम खेल प्रतियोगिताओं में और ऊँचा हो ।
 डॉ ए एन झा वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त ;समन्वय रे सु बल दिल्ली मण्डल ने सभी गणमान्य अतिथियों तथा उपस्थित जनसमूह का उदघाटन समारोह में आने के लिए आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया गया ।