अमेज़न एवं फ्लिपकार्ट के मुद्दे को लेकर कम्पटीशन कमीशन पहुंचा कैट

दिल्ली। कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पियूष गोयल द्वारा कल मुंबई में एक संवाददाता सम्मेलन में जिस प्रकार से देश के ई कॉमर्स व्यापार पर सरकार के रूख को स्पष्ट किया है उसे लेकर देश भर में व्यापारियों ने उसकी सराहना की है ! कैट ने कहा की केंद्रीय मंत्री ने कल जिस दृढ़ता से एफडीआई पालिसी के सख्त पालन पर जोर दिया है और पालन न करने वालों पर सख्त कारवाई करने की घोषणा की है उसको देखते हुए सरकार को अब अमेज़न एवं फ्लिपकार्ट के खिलाफ तुरंत कारवाई करनी चाहिए !


कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष  बी सी भारतीया एवं राष्ट्रीय महामंत्री  प्रवीन खंडेलवाल ने कहा की माननीय मंत्री का वक्तव्य ऐसे समय में आया है जब देश का ऑफलाइन व्यापार इन दोनों कंपनियों के अनैतिक व्यापारिक मॉडल से बुरी तरह त्रस्त हो गया है और इन कंपनियों द्वारा लागत से भी कम मूल्य पर माल बेचने व  भारी डिस्काउंट देने तथा इन दोनों कंपनियों द्वारा अपने विक्रेताओं को नुक्सान की भरपाई करने के सबूत कैट ने मंत्री  एवं मंत्रालय के अधिकारियों को दे दिए हैं लिहाजा कैट ने मांग की है कि अब आयन कंपनियों पर तुरंत कार्रवाई करें जैसा की कल उन्होंने मुंबई में कहा है !कैट  ने कहा है की अमेज़न एवं फ्लिपकार्ट की अनैतिक व्यावसायिक पद्दति के कारण जिसके कारण दिवाली तक देश भर में लगभग 40 हजार मोबाइल दुकाने बंद होने के कगार पर हैं वहीँ एफएमसीजी, इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रिकल्स गिफ्ट आइटम्स, गारमेंट्स, घड़ियाँ, फुटवियर जैसे अन्य व्यापारिक क्षेत्रों का व्यापार अक्टूबर महीने में लगभग 30 से 40 प्रतिशत गिर गया है वहीँ मोबाइल में यह व्यापार 60 प्रतिशत तक गिरा है ! कैट ने कहा की यदि सरकार ने इस ओर ध्यान देते हुए शीघ्र ही कार्रवाई नहीं हुआ तो देश का  रिटेल व्यापार काफी हद तक बुरी तरह से प्रभावित होगा  और देश भर के व्यापारी वर्ग में हाहाकार मच जाएगा !


इसी बीच इस मुद्दे को लेकर कैट का एक प्रतिनिधिमंडल आज कम्पटीशन कमीशन ऑफ़ इंडिया पहुंचा और कमीशन के अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता से एक मीटिंग में ऑनलाइन कंपनियां किस तरह से देश के व्यापार को अनैतिक प्रतिस्पर्धा के जाल में फंसा रही है और किस प्रकार से ये कंपनियां अपने निवेशकों की मदद से बेहद हानि होते हुए भी गत अनेक वर्षों से अपने बिज़नेस मॉडल को चलाये हुए हैं पर विस्तृत बातचीत की और देश में एक निष्पक्ष बाज़ार स्थापित करने में कमीशन के हस्तक्षेप का अनुरोध किया ! इस मीटिंग में कमिशन की आर्थिक सलहाकार पायल मालिक भी मौजूद थी !


कम्पटीशन कमीशन ऑफ़ इंडिया के अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता ने कैट प्रतिनिधिमंडल से बातचीत करते हुए कहा की आयोग देश में एक समान व्यापारिक वातावरण स्थापित करने के लिए प्रतिबध्द है और यदि कोई भी किसी भी तरीके से कीमतों को प्रभावित करते हुए अस्वस्थ व्यापारिक पद्दति अपनाता है तो कमीशन इस बारे में आवश्यक कार्रवाई करेगा ! कैट द्वारा सौंपे गए दस्तावेजों पर उन्होंने कमिशन के अधिकारीयों को अध्ययन करने का आदेश दिया और उसके बाद कमीशन तय करेगा की किसके खिलाफ क्या कार्रवाई की जाए !