भारतीय जनता पार्टी झुग्गीवालों के सुख-दुख में साथ खड़ी है-मनोज तिवारी

नई दिल्ली। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने आज पटपड़गंज विधानसभा की शशि गार्डन झुग्गी बस्ती में रात्रि प्रवास किया। यह उनका अनधिकृत कालोनी एवं झुग्गी बस्तियों का 22वां रात्रि प्रवास है। यहां पर प्रदेश अध्यक्ष ने झुग्गीवालों के साथ दीपावली मनाई और दीपोत्सव के इस पावन अवसर पर झुग्गीवालों के साथ खुशियां बांटी।

    प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि झुग्गीवालों से हमारा बहुत पुराना रिश्ता है, इसलिये दिवाली के अवसर पर हम झुग्गीवालों के साथ दीपावली मनाने आये हैं। भारतीय जनता पार्टी झुग्गीवालों के सुख-दुख में साथ खड़ी है। वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल कनाट प्लेस में सुविधा सम्पन्न लोगों के साथ दीपावली की जश्न मना रहे हैं और करोड़ों रूपयों का विज्ञापन देकर दिल्ली के कर दाताओं का पैसा अपने राजनीतिक फायदे के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं। केजरीवाल हमेशा झुग्गीवालों को वोट के लिए इस्तेमाल करते रहे हैं। उनके सुख-दुख से केजरीवाल का दूर-दूर तक कोई नाता नहीं है।

    शशि गार्डन झुग्गी बस्ती में पहुंचते ही मनोज तिवारी जिन्दाबाद के नारों से पूरी झुग्गी बस्ती गूंज उठी, ऐसा लग रहा था कि झुग्गीवाले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के इंतजार में पलक-पांवड़े बिछाकर खड़े हैं। दियों की रोशनी के बीच मोदी है तो मुमकिन है के नारे लग रहे थे। कोई मनोज तिवारी के पैर छूकर आशीर्वाद ले रहा था तो कोई उनसे गले मिलकर शुभकामनायें दे रहा था। शशि गार्डन की झुग्गीवालों की तरफ से किये गये जोरदार स्वागत पर भाव विभोर होकर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि यहां आकर ऐसा लग रहा है कि मैं अपने परिवार के बीच में आ गया हूँ। मैं आपका बेटा और भाई बनकर हमेशा आप लोगों की सेवा में तत्पर रहूंगा।उनहोंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा दिल्ली की 1797 अनधिकृत कालोनियां पास हो जाने से दिल्ली में दीपावली से पहले ही दीपावली मनाई जा रही है। बहुत जल्द ही दिल्ली के 40 लाख से अधिक लोगों को अपने घर का मालिकाना हक मिलने लगेगा। अनधिकृत कालोनियों में रहने वाले लोगों ने मोदी जी पर जो भरोसा जताया था उस पर भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से खरी उतरी है। इसलिये दिल्ली के लोग आने वाले विधानसभा में झूठ और फरेब की सरकार को दरकिनार करके दिल्ली में कमल खिलायेंगे।