चरित्र निर्माण व व्यक्तिगत विकास पर कार्यशाला आयोजित






कानपुर ।  महात्मा गाँधी की 150 वीं जयंती के अवसर पर 'धर्मपाल सिंह पब्लिक स्कूल, रामसिंह का पुरवा, भीमसेन, कानपुर' और 'भारत उत्थान न्यास' के संयुक्त तत्वावधान में *चरित्र निर्माण एवं व्यक्तित्व विकास* विषय पर कार्यशाला का आयोजन धर्मपाल सिंह पब्लिक स्कूल, रामसिंह का पुरवा, भीमसेन, कानपुर में किया गया कार्यशाला के मुख्य वक्ता  सुजीत कुंतल, राष्ट्रीय अध्यक्ष, भारत उत्थान न्यास ने प्राचीन  उपनिषदों में वर्णित *पाँचों पंचकोषो* से संबंधित जानकारी  उपस्थित छात्र,छात्राओं को दी जिसे पाकर छात्र छात्राओं के साथ आये उनके अभिभावकों ने सराहना करते हुए कहा कि आज इस प्रकार की कार्यशाला  की बहुत आवश्यकता है। श्री कुंतल के अतिरिक्त न्यास की कानपुर नगर की महिला प्रमुख  भावना श्रीवास्तव ने भी गांधी जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज हम सभी को महात्मा गांधी से प्रेरणा लेते हुए भविष्य का मार्ग तय,करना होगा तभी स्थाई सुख और शांत की कल्पना साकार होगी। इसके अतिरिक्त विद्यालय के अध्यापक गजेन्द्र सिंह, राघवेन्द्र सिंह, दीपिका पांडेय, राजकुमार सक्सेना, के साथ - साथ विद्यालय के छात्र, छात्राओं में हर्षिता सिंह, सिवाशु सिंह, प्रियम सिंह, वैष्णवी गुप्ता, प्रीती गुप्ता आदि ने महात्मा गांधी व पर्यावरण संरक्षण व साफ सफाई के संदर्भ में वक्तव्य दिये , कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्रधानाचार्य  प्रतिभा सिंह ने की। कार्यक्रम के अंत विद्यालय के प्रबंधक  सतीश कुमार सिंह, ने कार्यशाला में आये सभी अतिथियों को आभार  व्यक्त किया।