एनवाईसीएस कोविडा कौशल विकास केंद्र पर विकास हेतु ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित
गाजियाबाद।  इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड की सीएसआर पहल के अंतर्गत लोनी गाजियाबाद से एनवीसीएस-कोविडा स्किल डेवेलपमेंट सेन्टर पर युवक एवं युवतियों के कौशल विकास हेतु ओरियंटेशन प्रोग्राम और प्रशिक्षण सामग्री वितरण के रूप में किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में  अभिषेक सिंह राठौड़ डीजीएम एनवाईसीएस कोविडा कौशल विकास केंद्र तथा  सत्येंद्र बंसल एवं सुरेश कुमार विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित रहे।  कार्यक्रम का शुभारंभ सुरेश कुमार ने आए हुए सभी अतिथि गणों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।

अभिषेक सिंह राठौड़ ने अपने अभिभाषण में उपस्थित सभी 150 लाभार्थियों उनके अभिभावकों एवं अन्य अतिथि गणों को  शुभकामनाएं देते हुए कहा की सबसे पहले हम इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड की सीएसआर पहल की सराहना करते हैं जिन्होंने दिल्ली एनसीआर के युवक एवं युवतियों के कौशल विकास के बारे में इतनी अच्छी सोच रखी और इनको प्रशिक्षित करके अपने पैरों पर खड़ा होने में मदद करने की पहल की। उन्होंने यह भी बताया आप सबके लिए फील्ड टेक्निशियन नेटवर्क एंड स्टोरेज कोर्स का निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा जिसकी अवधि 400 घंटे की होगी। इस अवधि में ना केवल आप लोगों को गुणवत्ता पूर्वक प्रशिक्षण दिया जाएगा साथ ही आप सभी लाभार्थियों को उद्यमिता विकास कार्यक्रम डिजिटल कक्षाएं विभिन्न प्रकार के बैंकिंग कार्यों को कैसे किया जाएगा मार्केटिंग कौशल एवं इंडस्ट्री विजिट आदि की भी संपूर्ण जानकारी दी जाएगी। प्रशिक्षण के उपरांत सभी लाभार्थियों की परीक्षा ली जाएगी परीक्षा में उत्तीर्ण लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र भी दिया जाएगा जो सेक्टर स्किल काउंसिल द्वारा मान्यता प्राप्त होगा जो आप लोगों को रोजगार पाने में मदद करेगा। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में  सत्येंद्र बंसल  ने उपस्थित सभी 150 लाभार्थियों उनके अभिभावकों एवं अन्य अतिथि गणों का धन्यवाद किया और उनको यह आश्वासन दिया कि सभी लाभार्थियों को गुणवत्ता पूर्वक प्रशिक्षण दिया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान सभी लाभार्थियों को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों के द्वारा प्रशिक्षण सामग्री का वितरण सफलतापूर्वक किया गया।