लाल क्वार्टर मार्केट को वाहनमुक्त किया जायेगा -संदीप कपूर
दिल्ली। पूर्वी दिल्ली नगर निगम में स्थायी समिति के अध्यक्ष संदीप कपूर ने कृष्णा नगर लाल क्वार्टर मार्केट के पैदलीकरण और पार्किंग योजना के क्रियान्वयन में स्थानीय निवासियों और दुकानदारों से सहयोग करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि पूर्वी दिल्ली में यह अपने तरह का पहला प्रयोग है जिसके तहत किसी बाजार को वाहन मुक्त किया जा रहा है और इसका ट्रायल 7 अक्टूबर से 11 अक्टूबर 2019 के बीच किया जा रहा है। 

 

स्थायी समिति के अध्यक्ष ने कहा कि कि चूंकि यह प्रयोग है जिससे लोगों को थोड़ी बहुत असुविधा भी हो सकती है लेकिन बड़े परिपेक्ष्य में इसके कई लाभ होंगे तथा इस योजना के लागू होने के बाद लाल क्वार्टर मार्केट में वाहनों की भीड़भाड़ कम होगी जिससे ग्राहकों का खरीदारी अनुभव अच्छा होगा। साथ ही वाहनों का धुआं कम होने से पर्यावरण में भी सुधार होगा। इसके साथ कि क्षेत्र की पार्किंग समस्या का भी समाधान इस योजना के तहत किया जाएगा।उन्होंने लोगों से आह्वान किया है कि वे 7 अक्टूबर (सोमवार) को लाल क्वार्टर मार्केट में खरीदारी के लिए और एक शानदार शॉपिंग अनुभव का आनंद लें। उन्होंने दुकानदारों से भी अपील की है कि दुकानों को खूब अच्छे से सजाएं ताकि दिल्ली का 'मिनी कनॉट प्लेस' कहे जाने वाली मार्केट की रौनक और बढ़े।