लाला जगत राम पार्क में दुर्गा पूजा की धूम 

दिल्ली। प्राची सर्वोजनिन मातृवन्दना वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में लक्ष्मी नगर स्थित लाला जगत राम पार्क में दुर्गा पूजा बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। संस्था के अध्यक्ष टी के मुखर्जी व् महासचिव एस के चटर्जी ने बताया की दुर्गा पूजा की शुरूआत आज से 42 वर्ष पूर्व की गई थी और तबसे लेकर अबतक निरंतर यह आयोजन हो रहा है जबकि आरम्भ के दिनों के कई साथी अब यहां नहीं हैं परन्तु नए साथी अत्यधिक संख्या में हमसे जुड़े हैं। उन्होंने बताया कि आरती से समय या पूजा के दौरान ढाक बजाने के लिए कोलकता से बुलाया गया है तथा हमारे पंडाल का वातावरण भक्तिमय बना रहे इस पर हमलोग विशेष ध्यान रखते हैं।


विदित है कि दुर्गा पूजा को कोलकता का पूजा के रूप में भी जाना जाता है और शायद यही कारण है की बंगालवासी जहाँ कहीं भी रहते हैं वहां यह आयोजन देखने को मिलता है। बंगाल की सांस्कृतिक पहचान वहां की कला है तो ऐसे में कोई भी पूजा पंडाल इससे अछूता कैसे रह सकता है।संध्या कालीन आरती के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम नित्य होते हैं जिसमे बड़ों के साथ साथ बच्चे बड़ी संख्या में भाग लेते हैं। लाला जगत राम पार्क गत 42 वर्षों से इस आयोजन का साक्षी रहा है यहां नित्य सुबह का पूजा - पुष्पांजलि के उपरांत माँ दुर्गा के प्रसाद स्वरुप भोग समाज के सभीलोग ग्रहण करते हैं।