मौलिक भारत को  को किया जाएगा "जेपी अवार्ड" से सम्मानित






नई दिल्ली।देश की प्रतिष्ठित व जयप्रकाश नारायण के कार्यों को आगे बढ़ाने में कार्यरत एकमात्र विश्वसनीय संस्था " लोकनायक जयप्रकाश अंतरराष्ट्रीय अध्ययन विकास केंद्र " दिल्ली द्वारा घोषणा की गई   है कि आगामी 11 अक्टूबर को संस्था के वार्षिक अधिवेशन में " मौलिक भारत " को उसके सुशासन, चुनाव सुधार व सामाजिक सेवा के क्षेत्र में अमूल्य योगदान के लिए  " जयप्रकाश सम्मान - 2019" दिया जाएगा। अधिवेशन व सम्मान समारोह अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय सभागार, जनपथ, नई दिल्ली में  आयोजित किया होगा। उल्लेखनीय है कि मौलिक भारत पिछले छः बर्षो से सुशासन, चुनाव सुधार , समाज सेवा के साथ ही भारत मे भारतीयता की स्थापना के लिए संघर्षरत है। इस अवसर पर संस्था के महासचिव अनुज अग्रवाल ने  कहा कि  हमारे संघर्षों की सार्थकता को समझ लोकनायक जयप्रकाश अंतरराष्ट्रीय अध्ययन विकास केंद्र  ने जो " जयप्रकाश सम्मान" देने का निर्णय किया है उसके हम आभारी हैं व इससे हमारी हमारे उद्देश्यों के प्रति संघर्ष की दृढ़ता और मजबूत होगी। उन्होंने संस्था के सभी सदस्यों से इस अवसर पर उपलब्ध रहने का अनुरोध भी किया।