मोहल्ला क्लीनिक के माध्यम से आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं को पहुंचाया जा रहा है लाभ-मनोज तिवारी
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा 100 नये मोहल्ला क्लीनिकों के उद्घाटन की रस्म-अदायगी पर तंज कसते  हुये दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली में पहले से चल रहे 202 मोहल्ला क्लीनिकों की हालत बेहद खराब है उसको सुधारने की बजाय नये मोहल्ला क्लीनिक खोलकर दिल्ली के करदाताओं के पैसों का उपयोग अपनी राजनीति चमकाने के लिए कर रही है। मनोज तिवारी ने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार जनता में भ्रम फैलाने के लिए दिसम्बर, 2019 तक मोहल्ला क्लीनिकों की संख्या 500 तक करने का दावा कर रही है जो दूसरे चुनावी वादों की तरह लगता है।उन्होंने कहा कि नये मोहल्ला क्लीनिकों के उद्घाटन से पहले पूर्व में चलाये जाने वाले तथाकथित मोहल्ला क्लीनिक की वास्तविक स्थिति भी दिल्ली की जनता को बता देते तो अच्छा रहता या खुद सरकार के मुखिया इनका मुआयना कर लेते तो उचित रहता। शायद नये मोहल्ला क्लीनिक खोलने की हसरत दिल से निकल जाती।

 

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि सच्चाई ये है कि अधिकांश मोहल्ला क्लीनिक जनता के इलाज के स्थान पर घोड़े, भैंस, आदि बांधे जाने वाले स्थल बन चुके हैं। कई मोहल्ला क्लीनिकों पर तो कुत्तों ने अपना आशियाना बनाया हुआ है। कहीं नशेड़ियों की चैकड़ी अपनी तलब पूरी करते हुए भी मिल जाती है। कहीं मोहल्ला क्लीनिक को आप कार्यकताओं ने अवैध रूप से अपनी निजी संपत्ति बना रखा है। यानी जनता के पैसों को आप सरकार ने मोहल्ला क्लिनिकों के नाम पर खर्च कर कूड़े का ढेर कर डाला। डाक्टर और दवा तो यहां दिखना खुली आंखों से ख्वाब देखने जैसा है। उन्होंने कहा कि बेहतर होता कि करोड़ों रुपये खर्च कर जो मोहल्ला क्लीनिक पूर्व में बनाये गए थे, उनको ईमानदारी और स्वस्थ सेवा भावना से सुचारू रूप से चलाकर जनता को स्वास्थ्य लाभ देते और जनता के पैसों का सदुपयोग करते। इस तरह का दिखावा कर आप सरकार जनता के पैसों को ही बर्बाद नहीं कर रही, उनकी भावना से भी खिलवाड़ कर रही है। जनता को इस तरह बेवकूफ बना कर पूर्व में किये वादों को पूरा न करके शर्मिंदा कर रही है। दिल्ली की जनता आम आदमी पार्टी सरकार के दावों की वास्तविकता से परिचित हो चुकी है, जागरूक हो गई है, वह आगामी विधानसभा चुनाव में झूठे वादे करने वालों को मुंहतोड़ जवाब देकर दिल्ली में भाजपा सरकार बनायेगी।