नुक्कड़ नाटक से पॉलीथिन प्रयोग के रोक के लिए किया जागरूक






               # संस्थान द्वारा निर्मित  500 कपड़े, जुट व अखबार के बने थैले मुफ्त वितरित किये

पश्चिमी । दिल्ली की जानी मानी गैर सरकारी संस्था लक्ष्मीबाई ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट के छात्र छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक द्वारा लोगो को पॉलीथीन के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया।

इंस्टीट्यूट के बच्चों द्वारा नुक्कड़ नाटक फतेह नगर स्थित गुरुद्वारा सिंह सभा ए ब्लॉक व तिलक नगर मैट्रो स्टेशन पर किये गए। इस अवसर पर बच्चों द्वारा एलबीटीआई केंद्र से तिलक नगर मेट्रो स्टेशन तक पर्यावरण, स्वच्छता व पॉलीथीन पर रोक के प्रति जागरूकता रैली निकाली गई। इस अवसर पर संस्थान की निदेशक सीमा शर्मा, रवि शर्मा, कविता कत्याल, वीनू मेहरा, शकुंतला मंडल, परविंदर कौर, रिंकी बोहरा सहित एलबटीआई के लगभग सभी छात्र छात्राएं उपस्थित थे। इस अवसर पर सीमा शर्मा ने बताया कि  नुक्कड़ नाटक करने का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के साथ महिला सशक्तिकरण की मुहिम को जारी रखते हुए महिलाओं को स्वरोजगार के प्रति जागरूक करना था।