सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2019 का शुभारम्भ

उत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक टी.पी. सिंह द्वारा आज उत्तर रेलवे, प्रधान कार्यालय, बडौदा हाउस, नई दिल्ली में सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2019 का औपचारिक शुभारम्भ किया गया । इस अवसर पर उत्तर रेलवे की अपर महाप्रबन्धक अर्चना जोशी, वरिष्ठ उप महाप्रबंधक चन्द्रलेखा मुखर्जी तथा प्रमुख विभागाध्यक्ष सहित उत्तर रेलवे के अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित थे ।  सतर्कता जागरूकता सप्ताह के पहले दिन उत्तर रेलवे के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक टी.पी. सिंह के नेतृत्व में सत्यनिष्ठा की शपथ ली ।


सतर्कता जागरूकता के संबंध में उत्तर रेलवे द्वारा एक गहन कार्यक्रम की योजना बनाई गयी है जिसके अंतर्गत दिनांक 30.10.2019 को एक संगोष्ठी का आयोजन भी किया जायेगा । अन्य कार्यक्रमों में नुक्कड नाटक, वाद-विवाद, प्रश्‍नोत्तरी सतर्कता बुलेटिन-2019 “चेतना आह्वान” का विमोचन, पोस्टर मेकिंग एवं स्लोगन लेखन प्रतियोगिता की चुनिंदा प्रविष्टियों की प्रदर्शनी इत्यादि का आयोजन किया जायेगा ।


नई दिल्ली, दिल्ली जं0 और हज़रत निजामुद्दीन जैसे विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर शिकायत काउंटर खोले जायेंगे जिनका सप्ताह के दौरान उत्तर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया जायेगा । इस वर्ष सतर्कता जागरूकता सप्ताह की थीम “सत्यनिष्ठा-एक जीवन-शैली” है ।


 उत्तर रेलवे कार्य-प्रणाली के सभी क्षेत्रों में भ्रष्टाचार की बुराई से निपटने के लिए गहन और व्यापक स्तर पर गतिविधियों का आयोजन कर रहा है ।