श्री राम कृष्ण मंदिर अशोक विहार में "बर्तन बैंक" की शुरुआत

दिल्ली। 15 अगस्त को लालकिले की प्राचीर से देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के आह्वान पर सिंगल यूज़ प्लास्टिक के खिलाफ अभियान को गति देने के लिए उत्तरी दिल्ली नगर निगम के उप .महापौर योगेश वर्मा एडवोकेट की अध्यक्षता में एक नई पहल बर्तन बैंक की शुरुआत श्री राम कृष्ण मंदिर एफ - ब्लॉक अशोक विहार दिल्ली से की गई है । बर्तन बैंक का उद्धघाटन समारोह में जय प्रकाश अध्यक्ष स्थायी समिति उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री के आह्वान को भारत से गंदगी और एक बार मे प्रयोग में आने वाली प्लास्टिक से अपने देश से को मुक्त करना है । एवं उपाध्यक्ष स्थाई समिति  विपिन मल्होत्रा ने योगेश वर्मा के इस बर्तन बैंक बनाए जाने की सराहना की ओर कहा कि ये समाज को प्लास्टिक हटाने में मददगार साबित होगा ।  और मुख्य अतिथि  डॉ महेंद्र नागपाल ने इस कार्यक्रम को सम्पन्न किया डॉ नागपाल ने अपने भाषण में इस नई पहल की सराहना करते हुए इस अभियान को सफल बनाने के लिए जनता से अपील की । इस बर्तन बैंक से किसी भी धार्मिक एवं सामाजिक आयोजन के लिए निःशुल्क स्टील के बर्तन उपलब्ध कराए जाएंगे  जो सेवा के बाद साफ करके वापस बर्तन बैंक में जमा करने होंगे ।बर्तन बैंक से सभी देशवासियों के लिए संदेश है अपने क्षेत्रों में ऐसे बर्तन बैंक की शुरुआत करें । जिससे किसी भी धार्मिक एवं सामाजिक कार्यो में प्लास्टिक का उपयोग न हो, प्लास्टिक हमारे पर्यावरण ओर मानव जीवन के लिए हानिकारक है । अंत मे कार्यक्रम के अध्यक्ष योगेश वर्मा एडवोकेट उप महापौर  उत्तरी निगम ने उपस्थित क्षेत्र की कई एसोसिएशन  और  जनता को संबोधित करते हुए बताया कि इस एक नई पहल बर्तन बैंक ऐसे कार्यक्रम के  आयोजन से ही प्लास्टिक मुक्त ओर स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाया जा सकेगा । इस अभियान को जन जन तक पहुंचाने का काम करेंगे और जनता को जागरूक करेंगे कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी की दूर दृष्टि स्वच्छ भारत हमारे आने वाली पीढ़ी को स्वास्थ और पर्यावरण को बचाने का प्रयास है ।