स्थायी समिति अध्यक्ष ने वायु प्रदूषण के मद्देनजर शुरू किया पानी छिड़काव अभियान


दिल्ली। दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए आज उत्तरी दिल्ली नगर निगम में स्थायी समिति के अध्यक्ष जय प्रकाश ने उत्तरी दिल्ली नगर निगम के मुख्यालय के सामने रामलीला मैदान से पानी छिड़काव अभियान शुरू किया।


उन्होंने कहा कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने हवा में धूल के कणों को रोकने व प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए सड़कों पर नियमित रूप से पानी का छिड़काव करने का फैसला किया है । उन्होंने कहा कि दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदुषण पर लगाम लगाने हेतू उत्तरी दिल्ली नगर निगम संवेदनशील है और अपने अधिकार क्षेत्र में वायु प्रदूषण को रोकने के लिए हर उपाय कर रहा है।


उन्होंने यह भी कहा कि वायु प्रदूषण को रोकने के लिए उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने 18 मेकैनिकल रोड स्वीपर, 128 टैंकर पानी के छिड़काव के लिए तैनात किए हैं। उन्होंने कहा कि निगम ने खुले में मलबा डालने व खुले में कूड़ा जलाने कि जांच हेतु एक विशेष कार्यबल का गठन भी किया है, जो क्षेत्र में निरीक्षण कर इन सभी गतिविधियों पर रोक लगाने का कार्य करेगा साथ ही जानकारी दी कि  वायु प्रदूषण को रोकने के लिए रात में विशेष कार्य बल ने खुले में कूड़ा जलाने कि के लिए 10 चालान, निर्माण कार्य से उत्पन्न धुल के लिए 14 चालान, खुले में मलबा डालने के लिए 21 चालान किए है, जिसकी जुर्माने की राशि रू 355000 है।