उमंग-उल्लास से पूर्ण बंगाली स्कूल का दुर्गा पूजा पंडाल

दिल्ली।लक्ष्मी नगर सर्वोजनिन दुर्गा पूजा समिति के तत्वाधान में दुर्गा बाड़ी बंगाली स्कूल पर दुर्गा पूजा भव्य रूप में मनाया जा रहा है। समिति के सभापति संजीव कुमार डे और महासचिव सुखेंदु रॉय ने बताया कि 50वें वर्ष में हमारा ये आयोजन प्रवेश कर गया है और इस स्वर्ण जयंती वर्ष को हमारी समिति बड़े धूमधाम से मना रही है। 


ज्ञात हो कि दुर्गा पूजा को कोलकता का पूजा भी कहा जाता है क्योंकि बंगालवासी जहाँ कहीं रहते हैं वे अपनी संस्कृति को जीवंत बनाये रखते हैं और शायद यही कारण है की कोलकता के अलावा देश के अन्य क्षेत्रों में भी बंगाल के लोग माँ दुर्गा की आराधना में लीन रहते हैं।दिल्ली में भी जितने भी दुर्गा माँ की पंडाल बनते हैं अधिकांश बंगालवासियों का ही है।बंगाली स्कूल पर नित्य आरती के उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रम होता है जिसमें बच्चों का उत्साह देखने लायक होता है विशेषकर बाल कलाकारों ने तो कई परफॉरमेंस ऐसे दिए कि उपस्थित दर्शकगण वाह वाह कर उठे।स्वर्ण जयंती वर्ष को खास बनाने को बहुत से कलाकारों को कोलकता से भी बुलाया गया है। दर्शकों का ख्याल रखते हुए कार्यक्रम हिंदी और बंगला में किया जा रहा है। पंडाल में विशिष्ट लोंगो का आना लगातार जारी है ,कभी शकरपुर थाना के एसएचओ तो कभी क्षेत्र के निगम पार्षद और विधायक तो कभी दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री अरविंदर सिंह लवली व बिभिन्न राजनैतिक और सामाजिक लोंगो का आना लगातार जारी है। दिल्ली के उपमुख्य मंत्री मनीष सिसोदिया भी माँ दुर्गा का आशीर्वाद लेने आये।