उत्तर रेलवे ने “हाउसफुल 4” की प्रचार रेलगाड़ी का स्वागत किया

दिल्ली। रेलगाड़ियों के द्वारा कला, संस्कृति, सिनेमा, टेलीविजन, खेल-कूद इत्यादि को प्रोत्साहन देने के प्रयासों के मद्देनजर पश्चिम रेलवे और भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) ने  फिल्म निर्माता साज़िद नडियाडवाला तथा फॉक्स स्टार स्टूडियो एवं नडियाडवाला ग्रैंडसन इंटरटेनमेंट के साथ मिलकर उनकी आगामी बहुप्रतीक्षित फिल्म –“हाउसफुल 4” के प्रचार में सहयोग दिया है । “हाउसफुल 4” की रचनात्मक कला के अनुकूल विनायल रैप किए गए 8 डिब्बों वाली यह विशेष रेलगाड़ी 16 अक्टॅबर 2019 को दोपहर 03.15 बजे मुम्बई सेन्ट्रल से अपनी पहली यात्रा पर रवाना होकर आज अर्थात् 17.10.2019 को दोपहर 12.00 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुँची । “हाउसफुल 4” के सितारे अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, बॉबी देओल, कृति सेनन, पूजा हेगडे, कृति खरबंदा और चंकी पांडे बोरीवली स्टेशन से मीडिया के लोगों के साथ इस रेलगाड़ी में सवार होकर नई दिल्ली पहुँचे । ये कलाकार इस प्रचार यात्रा से काफी उत्साहित थे । इन्होंने अपने-अपने ट्वीटर हैंडलों पर अपनी खुशी का इजहार किया । अक्षय कुमार ने ट्वीट किया कि “हाउसफुल एक्सप्रेस  यात्रा हाउसफुल मुस्कुराहटों वाली है।” फॉक्स स्टार इंडिया ने भी इस रेलगाड़ी की पहली यात्रा का हिस्सा बनने पर प्रसन्नता व्यक्त की । बोरीवली स्टेशन पर पहुँची इस रेलगाड़ी में अपने पसंदीदा फिल्मी सितारों को देखने के लिए उनके प्रशंसकों की भीड़ उमड पड़ी । इस अवसर पर पश्चिम रेलवे के रेल सुरक्षा बल और सिटी पुलिस द्वारा किए गए सुरक्षा के व्यापक इंतजामों के दौरान  मुम्बई सेन्ट्रल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक सुनील कुमार सहित अनेक वरिष्ठ रेल अधिकारी वहां उपस्थित थे । यह रेलगाड़ी नई दिल्ली तक की अपनी यात्रा के दौरान सूरत और कोटा स्टेशनों पर रूकी ।


 श्री भाकर ने बताया कि रेलवे ने अनेक बडी फिल्म निर्माण कम्पनियों को उनकी आने वाली फिल्मों के लिए इन पूरे किराये वाली रेलगाड़ियों के माध्यम से देश भर में  अपने फिल्मों का प्रचार-प्रसार करने के लिए सम्पर्क किया है । इन फिल्म निर्माण कम्पनियों को यह स्वतंत्रता दी गयी है कि वे अपनी फिल्म की प्रचार आवश्यकताओं के मद्देनज़र नए आइडिया और यात्रा मार्गों के साथ आगे आयें । भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम इस तरह की रेलगाड़ियों को चलाने के लिए नोडल एजेंसी है । आईआरसीटीसी इस तरह की फिल्मों की प्रचार आवश्यकताओं के मद्देनज़र देश में ऐसी प्रचार रेलगाड़ियां चलाने के लिए अधिकृत है । इस तरह की रेलगाड़ियां व्यापक पैमाने पर प्रचार का माध्यम साबित हो सकती हैं । इससे फिल्म निर्माण कम्पनियों और भारतीय रेलवे दोनों को ही लाभ होगा । अनेक बड़ी फिल्म निर्माण कम्पनियों ने अपनी फिल्मों के प्रचार के लिए इस दिशा में रूचि लेना शुरू कर दिया है ।