आमलोंगो के लिए व्यापर मेला 19 नवंबर से

दिल्ली। १९ नवंबर यानि कल से प्रगति मैदान में चल रहे अंतर्राष्ट्रीय व्यापर मेला आमलोंगो के लिए खुल जायेगा।सीमित जगह होने के वावजूद भी दर्शकों के आने की संख्या में कोई कमी नहीं रहती है और ऐसे में सुरक्षा एक अहम विषय रहता है। इस बार प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन व पूरे व्यापर मेला परिसर में कहीं भी प्रवेश हेतु टिकट नहीं मिलेगा। इस बात की प्रचार करने में कोताही बरती गई है जो दर्शकों के लिए परेशानी का सबब हो सकता है हालाँकि ऑनलाइन के जमाने में bookmyshow.com बेहतर विकल्प हो सकता है।


बिहार पवेलियन मे मंजुशा पेंटिंग के सिल्क साड़ी एवं मंजुशा पेंटिंग के अन्य नायाब उत्पाद लोगों को भा  रहा है।मंजुशा पेंटिंग को कैनवास एवं पेपर पेंटिंग के सिमित आयाम से बाहर लाकर सिल्क साड़ी , टैक्सटाइल एवं अन्य उपयोगी उत्पाद पर मंजुशा पेंटिंग को लाकर मंजुशा पेंटिंग को लोकप्रियता की नई कहानी लिखने में जुटे हैं पति-पत्नी की जोड़ी अंजना कुमारी एवं सुभाष पंडित।
जीवकोपार्जन के लिए घर से बाहर नहीं निकलने वाली ग्रामीण महिलाओं को उनके घर जाकर मंजुशा पेंटिंग सिखाकर उन्हे मंजुशा पेंटिंग की रोजगार देकर स्वावलंबन बना रहे हैं मंजुशा पेंटिंग के पति-पत्नी की जोड़ी अंजना कुमारी एवं सुभाष  पंडित
 हॉल नम्बर 12 में सजे बिहार पवेलियन मे वैश्णवी कला केन्द्र के स्टाल पर बिहार के लोकप्रिय कला मंजुशा पेंटिंग के सिल्क साड़ी एवं मंजुशा पेंटिंग के अन्य नायाब उत्पाद लोगों को  खूब आकर्शित कर रहा है एवं  बिहार पवेलियन में आने वाले मंजुशा पेंटिंग से बनी उत्पाद का जमकर खरीदारी कर रहे हैं। स्टाल पर मंजुशा पेंटिंग वाली सिल्क साड़ी , कप एवं टेबल कैलेण्डर लागों को खूब पसंद आ रहा है। बिहार पवेलियन मे भागलपुर के मोहद्दीनगर से आये मंजुशा पेंटिंग के स्टाॅल वैश्णवी कला केन्द्र के संचालक पति-पत्नी की जोड़ी अंजना कुमारी एवं सुभाश पंडित यहाॅं आने वाले लागों को  मंजुशा पेंटिंग के प्रति रूझान को देख काफी खुश हैं। 


मंजुशा पेंटिंग के अलावा बिहार पवेलियन मे सिक्की क्राप्ट, टिकुली कला, स्टोन क्राफ्ट एवं टेराकोटा कला की लाइव डेमो ने भी लोगो को आकर्षित किया। आज बिहार पवेलियन में लोगों ने स्टोन क्राफ्ट का जीवंत प्रदर्शन देखा साथ ही बिहार के कैमूर जिले के संतोष गुप्ता ने लोगों को इसके बारे में जानकारी भी दिया संतोष गुप्ता ने बताया कि उल्लू कछुआ हाथी और गौतम बुद्ध की प्रतिमाओं का अभी लोगों ने जमकर खरीदारी किया। बिहार पवेलियन के फूड कोर्ट में आज जेडीयू के वरिष्ठ नेता  केसी त्यागी ने भी लिट्टी चोखा का आनंद उठाया