एडिडास ने लांच किए दौड़ने के खास जूते अल्फाएज 4 डी

    # एडिडास 4 डी डाटा आधारित डिजाइन इनोवेशन है
   # नवीनतम एफडब्ल्यू 19 पेश किए गए नए रिफ्लेक्टिव अपर के साथ काले और सफेद जूते
   # भारत में 21 नवंबर 2019 को लांच होगा अल्फाएज 4 डी


नई दिल्ली। एडिडास नया अल्फाएज 4 डी 2019 लांच करने जा रहा है। ग्राहकों की जरूरतों को बखूबी समझने वाला ब्राण्ड एडिडास इनोवेशन और अत्याधुनिक तकनीक का दूसरा नाम है।


एडिडास 4 डी पहली बार एडिडास के इनोवेशन इनक्युबेटर फ्यूचर क्राफ्ट के कांसेप्ट के रूप में 2017 में पेश किया गया था। सिलिकन वैली आधारित कम्पनी कार्बन की कार्बन डिजिटल लाइट सिंथेसिसज्ड तकनीक से मिडसोल को लाइट और ऑक्सीजन के साथ प्रिंट किया गया है। दोनों कम्पनियों ने कई वर्षों के एथलीट के डाटा को 3 डी प्रिंटिंग टेक्नोलाॅजी के साथ एकत्र किया जिससे प्रोडक्ट को व्यावसायिक स्तर पर तैयार किया जा सके। इस तकनीक का लाभ एथलीट और आम ग्राहक दोनों को है जो इसमें आने वाले कल का अनुभव करेंगे।


एडिडास के प्लैटफार्म इनोवेशन के निदेशक मार्को कोरमान ने बताया कि फ्यूचरक्राफ्ट कांसेप्ट को लिया और दो वर्षों के अंदर हमारे विभिन्न व्यवसायों में इसे व्यापक स्तर प्रदान किया। एडिडास 4 डी हमारे प्रोडक्ट के डिजाइन और निर्माण के तरीके से हट कर है। हमारे पार्टनर कार्बन की मदद से हम ने डाटा आधारित डिजाइन और विश्व स्तर पर डिजिटल मैन्युफैक्चरिंग की संभावनाएं सामने रखी है। तकनीक का अगला पहलू यह समझना होगा कि इसकी मदद से कैसे ऐसे जूतों का निर्माण करें जो अलग.अलग खेलों, एथलीटों की निजी जरूरतों के हिसाब से हो।  


एडिडास 4 डी एक अभूतपूर्व समाधान के तौर पर तैयार किया गया है जो यूजर के मूवमेंट पैटर्नए वजन और शरीर की आकृति के अनुसार सटीक बैठेगा। पूरी दुनिया के धावकों के एकत्र किए गए डाटा के विश्लेषण के बाद 3 डी प्रिंट से मिडसोल तैयार किया गया ताकि सबसे अच्छा परफाॅर्मेंस और स्टैबलीटी मिले। इसका अर्थ यह है कि एडिडास भविष्य में इस तरह लैटिस डिजाइन करने का दूरदृष्टि रखता है जो हर खेल और हर खिलाड़ी के डाटा के आधार पर उसके मूवमेंट के अनुरूप होगा। यह तो एक शुरुआत है एडिडास 4 डी के साथ आपको भविष्य का अनुभव मिलने लगेगा।


एडिडास 4 डी का सबसे नया फीचर एफडब्ल्यू 19 के लिए अल्फाएज 4 डी का अपडेट है। अपर का नया रिफ्लेक्टिव डिजाइन अल्फाएज के इस वर्जन को और खास बनाता है विशेष कर कम रोशनी में ट्रेनिंग के लिए। प्रोडक्ट के निम्नलिखित फीचर हैं एडिडास 4 डी कार्बन डिजिटल लाइट सिंथेसिसज्ड टेक्नोलाॅजी डिजिटल लाइट प्रोजेक्शन,ऑक्सीजन परमिएबल ऑप्टिक्स और प्रोग्रामेबल लिक्विड रेजिंस इस्तेमाल कर उच्च प्रदर्शन और टिकाऊ पाॅलीमरिक प्रोडक्ट बनाती है।यह तकनीक डाटा की मदद से परफाॅर्मेंस कैटेगरी और फिर एथलीट या सामान्य ग्राहक की निजी जरूरतों को पूरा करती है। मूवमेंट कुशनिंग और स्टैबलीटी सीधे मिडसोल में दी जाती है।


प्राइमनिट अपरए फोज्र्डमेश के साथ सुपर.लाइटवेट अपर जिसके पूरे अपर में रिफ्लेक्टिव प्राइम निट इस्तेमाल किया गया है ताकि अधिकतम रिफ्लेक्शन मिले। यह पैरों को बिना रुकावट जुराब की तरह फिटिंग देकर सपोर्ट और आराम देगा जो तेज लैटरल मूवमेंट और तेज मुड़ने के दौरान आपको चाहिए। फोज्र्डमेश की प्रक्रिया से मिलीमीटर.दर.मिलीमीटर प्रत्येक धागे की अलग से संरचना की गई है। इस प्रक्रिया में टीपीयू.कोटेड यार्न का इस्तेमाल किया जाता है जो विभिन्न एंगल पर स्टिच करने से परफाॅर्मेंस अधिकतम हो जाता है और तेज गति में भी बेजोड़ मजूबती रहती है।अल्फाएज 4 डी चुने हुए एडिडास स्टोर पर 21 नवंबर 2019 से 27,999रु की कीमत में उपलब्ध है।