NYCS-KOVIDAस्किल डेवलपमेंट सेंटर पर गैस डिस्ट्रीब्यूशन कोर्स का शुभारम्भ

गाजिआबाद।इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड की सीएसआर पहल के अंतर्गत मुरादनगर, गाजियाबाद स्थित NYCS-KOVIDAस्किल  डेवलपमेंट सेंटर पर युवकों के कौशल विकास हेतू ओरिएंटेशन प्रोग्राम और प्रशिक्षण सामग्री का वितरण किया गया जिसके तहत सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन कोर्स का निःषुल्क प्रशिक्षण का शुभारम्भ किया गया। इस कोर्स की अवधि 400 घंटे की होगी। कार्यक्रम का शुभारम्भ अंकुर ने उपस्थित अतिथिगणों का माल्यार्पण कर स्वागत किया तथा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूपमें सुरेश  कुमार ने शिरकत की। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि ने उपस्थित सभी लाभार्थियों, अभिभावकों को शुभकामनाये देते हुए कहा कि हम इस पहल की सराहना करतें है तथा  ये उम्मीद करता हूं कि सभी लाभार्थी इस पहल का पूरा लाभ उठायेंगे। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान सभी को गुणवतापुर्वक प्रशिक्षण दिया जायेंगा तथा उदमिता विकास कार्यक्रम, डीजिटल कक्षायें, विभिन्न प्रकार के बैंकिग कार्याे को  कैसे किया जायेगा, मार्केटिंग कौशल तथा इंडस्र्टी विजिट आदि की जानकारी भी दी जायेगी। प्रषिक्षण के उपरांत सभी लाभार्थियों की परिक्षा भी ली जायेगी। परीक्षा मे उत्तीर्ण लाभार्थियों को प्रशस्तिप्रत्र भी दिया जायेगा। इसके पश्चात् रोजगार मेला का आयोजन करके सभी लाभार्थियों को रोजगार हेतू प्रोत्साहित किया जायेगा। कार्यक्रम के दौरान सभी लाभार्थियो को  प्रषिक्षण सामग्री वितरित की गयी।


 कार्यक्रम के दौरान विरेन्द्र पुण्डीर, गोपाल शर्मा, अंकुर, जिवेन्द्र अन्य शिक्षकगणों  के साथ 120 लाभार्थी एवं उनके अभिभावक उपस्थित रहें।