10वीं भारतीय छात्र संसद का उपराष्ट्रपति करेंगे उद्घाटन

दिल्ली।भारतीय छात्र संसद फाउंडेशन,एम आई टी स्कूल ऑफ़ गवर्नमेंट तथा एम आई टी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी,पुणे के संयुक्त तत्वाधान में दिल्ली स्थित विज्ञानं भवन के प्रांगण में चार दिवसीय छात्र संसद का उद्घाटन उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडु  करेंगे।20 फरवरी से 23 फरवरी तक चलने वाले भारतीय छात्र संसद के उद्घाटन के अवसर पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार ,महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री व् नेता विपक्ष देवेंद्र फडणवीस,लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष शिवराज पाटिल तथा नोबल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगे।इस अवसर पर केरल विधान सभा के अध्यक्ष पी श्रीरामकृष्णन को आदर्श विधानसभा अध्यक्ष के पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा।उक्त जानकारी एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी के कार्यकारी अध्यक्ष राहुल विश्वनाथ कराड़ ने एक पत्रकार वार्ता में दी।


भारतीय छात्र संसद के समापन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी होंगे और इनके साथ पदमविभूषण डॉ कारण सिंह,केंद्रीय मंत्री केरिन रिजिजू,पूर्व केंद्रीय मंत्री पदमविभूषण कुंवर नटवर सिंह तथा पूर्व न्यायाधीश संतोष हेगड़े,वरिष्ठ वैज्ञानिक पदमविभूषण डॉ रघुनाथ माशेलकर,फोर्स मोटर्स के अध्यक्ष डॉ अभय फिरोदिया आदि उपस्थित रहेंगे।


छात्र संसद के आयोजक राहुल विश्वनाथ कराड़ ने बातों के क्रम में बताया कि 9 वर्षों से यह आयोजन पुणे में किया जाता रहा है लेकिन युवाओं को राजनीति से जोड़ने व् जागरूक करने के लिए इसका स्वरुप बड़ा होना चाहिए और इसी सोच को फलीभूत करने के लिए इस बार हमने देश के राजनैतिक राजधानी का रूख किया है। युवाओं व् पढ़ेलिखे लोंगो में राजनैतिक विमर्श को लाना अत्यंत जरूरी है क्योंकि इनके राजनैतिक उदासीनता के कारण जो जगह इन्हे मिलना चाहिए वो जगह उसे मिल जायेगा जो इसके लिए उपयुक्त नहीं है।इन चार दिनों में उद्घाटन समारोह के अलावा 8 अलग अलग सत्र होंगे तथा 8 विधानसभा के अध्यक्ष तथा कई मुख्यमंत्री तथा मंत्री के साथ कई युवा प्रतिनिधियों को सम्मानित किया जायेगा।