एक स्कूल  हजारों  बच्चों को अपराधी बनने से बचाता है-अभय वर्मा

दिल्ली। आदर्श शिक्षा एवं बाल कल्याण समिति के नये कार्यालय का उद्धघाटन लक्ष्मीनगर के विधयाक अभय वर्मा के कर-कमलों से F -183 लक्ष्मीनगर में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर लक्ष्मीनगर की पूर्व पार्षद आशा सिंह तथा भाजपा कई पदाधिकारी उपस्थित थे।इस मौके पर विधायक अभय वर्मा ने कहा कि एक स्कूल  हजारों  बच्चों को अपराधी बनने से बचाता है और इससे बेहतर समाज की सेवा और कुछ हो ही नहीं सकती है। उन्होंने समिति के सभी सदस्यों का हौसला बढ़ाते हुए हर सम्भव सहयोग देने का भरोसा दिया। पूर्व पार्षद आशा सिंह ने भी समिति के सभी सदस्यों को उनके असाधारण सोच को साकार करने के लिए साधुवाद दिया और कहा कि बिना किसी संसाधन के जिस तन्मयता से आपने गरीब बच्चों को बेहतर नागरिक बनाने का प्रयास किया है वो एक दिन जरूर सफल होगा।  


आदर्श शिक्षा एवं बाल कल्याण समिति  पिछले 1 वर्ष से शिक्षा से वंचित व झुग्गीयों के बच्चों को साक्षर और शिक्षित करने के मंसूबे के साथ अपने परिकल्पना "आदर्श बाल बिद्यालय" को साकार करने में जुटा है। समिति के अध्यक्ष कुमार शानू और उपाध्यक्ष हीरा चटर्जी ने बताया कि पुस्ते से सटे  झुग्गियों में जब बिद्यालय की शुरूआत की गई थी तो 5 बच्चे भी नहीं आते थे लेकिन समिति महासचिव आर.पी.सिंह ,सचिव श्याम बाबू ,कोषाध्यक्ष किशन हलधर ,कारकारिणी सदस्य गंगा हलधर और गंगा पाल के साथ साथ आलोक शर्मा ,मधू शर्मा ,वीना शर्मा ,ललित शर्मा,योगेंद्र मोहन शर्मा एवं मान्या शर्मा ने झुग्गी -झुग्गी जाकर बच्चों के माता -पिता से मिलकर उन्हें समझाया जिसके परिणाम स्वरुप आज 72 बच्चे उनके संस्थान के साथ जुड़े हैं।